- दो गुटों में मामूली विवाद पर मारपीट, चापड़ चले, तीन घायल

- दो समुदाय आए आमने सामने, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

KANPUR:

रावतपुर गांव में सोमवार सुबह मामूली विवाद में चापड़ चल गए। इस वजह से दो समुदाय भी आमने सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष के तीन लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इलाके के समझदार लोगों के आगे आने पर मामला शांतिपूर्वक निपट गया और घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

सुबह शुरू हुआ झगड़ा

रावतपुर गांव निवासी मोहित पासवान का अशोक वाटिका के पास कार का गैराज है। मोहित और उसके तीन भाई अंकित, अंकुर और गुलाब भी उसी गैराज में काम करते हैं। संडे को वह रात को किसी काम से गैराज में ही रुके थे सुबह घर लौट रहे थे। रवैल पैलेस गेस्ट हाउस के पास इलाके के समीर, राजू खान, कल्लू से किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। मोहित ने बताया कि इसी बीच राजू ,कल्लू और समीर अपने घर गए और चापड़ व डंडे ले आए और उन पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से लोग आमने सामने आ गए और इलाके में तनाव फैल गया। इस दौरान मारपीट में अंकित, अंकुर और गुलाब को काफी चोटे आई जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया। मोहित की तहरीर पर पुलिस ने 307 और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।

Posted By: Inextlive