दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व व्यापार मेले की शुरूआत कल से हो गई है। इस मेले का उद्घाटन राष्‍ट्रपति ने किया है। मेले में केंद्र सरकार की 10 योजनाओं का जिक्र होने के साथ 'मेक इन इंडिया' पर ज्‍यादा फोकस होगा। इस बार करीब मेले में 10 लाख से अधिक देशी-विदेशी लोगों के पहुंचने का अनुमान है


फोकस राज्य का दर्जा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व व्यापार मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' पर ज्यादा फोकस करने वाला है। व्यापार मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश को फोकस देश के आधार पर रखा गया है। इसके अलावा वहीं भारत से गोवा और झारखंड को साझीदार राज्य व मध्य प्रदेश को फोकस राज्य का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा मेले में 7000 से भी अधिक भारतीय एवं विदेशी फर्म्स शामिल हो रही है। इतना ही नहीं इस मेले में स्मार्ट सिटी, मॉडल गांव, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व जन-धन समेत करीब कई योजनाओं का मॉडल देखने को मिलेगा। इससे मेले में आए लोगों को रूबरू कराया जाएगा।शुभारंभ पर काफी भीड़
इस बार मेले में 10 से 15 लाख देशी-विदेशी लोगों के पहुंचने का अनुमान है। कल मेले के शुभारंभ पर ही काफी भीड़ दिखी। बच्चों के लिए शुल्क 30 से 50 रुपये शुल्क रखा। वहीं इस मेले के बारे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कहना है कि 35वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है। इस मेले में इस बार घरेलू स्तर पर ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के साथ साथ विनिर्माण पर फोकस करने की सख्त जरूरत है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था और देश की जनता दोनों के लिए एक बेहतर विकल्प है। उनका कहना है कि इस मेले की गूंज आज दुनिया के कई देशों में काफी तेजी से फैल रही है। जिससे उम्मीद है कि आगामी सालों में इसमें और तेजी आएगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra