'बाबा मोशन पिक्चर्स' के प्रोडक्शन में बनी 'एक्सरे' को राजीव रुइया ने डायरेक्ट किया है और यह 29 नवंबर को रिलीज होगी...


कानपुर (फीचर डेस्क)। बाॅलीवुड को लेकर कहा जाता है कि अगर आपके अंदर टैलेंट है तो यह इंडस्ट्री उसकी पहचान जरूर करेगी। यही उम्मीद लिए बिहार के शहर मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाले राहुल शर्मा ने मुंबई का रुख किया था। 13 साल की उम्र में लगे एक्टिंग के चस्के के बाद फाइनली वह 'एक्सरे-द इनर इमेज' नाम की मूवी से डेब्यू करने वाले हैं। एक्टिंग के क्षेत्र में नहीं होते तो बन गए होते डाॅक्टरअपने सफर को लेकर राहुल बताते हैं, 'मुझे याद है कि जब मैं 12 या 13 साल का था तब से मैंने डांस कॉम्प्टिीशंस में पार्ट लेना शुरू कर दिया था। मुझे हमेशा से एक्टिंग, थिएटर, म्यूजिक में इंट्रेस्ट था। मैं मेडिकल की पढ़ाई करने वाला था लेकिन कहीं न कहीं जानता था कि मैं एक्टर ही बनना चाहता हूं इसलिए मैंने अपने जुनून को फॉलो किया।'
रिलीज से हफ्ते भर पहले बदले 'पति पत्नी और वो' के सीन, 24 घंटे में पूरा किया शूटपहली मूवी में बड़ा चैलेंजएक्सरे मूवी में राहुल और यशवी कपूर की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। यह एक्टर इसमें एक साइको लवर के रोल में होगा। अपनी पहली


ही मूवी में एक ग्रे कैरेक्टर प्ले करने का फैसला उन्होंने क्यों किया? इस पर राहुल ने कहा, 'मेरा किरदार एक साइको लवर का है जो उससे मदद मांगने आई लड़की को अपना दिल दे बैठता है और उसे हर कीमत पर हासिल करने की ख्वाहिश रखता है। इसके लिए वह तमाम हदों को तोड़ देता है। मेरा किरदार निगेटिव है, पॉजिटिव है या ग्रे शेड्स लिए है, इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी पर यह एक बहुत चैलेंजिंग रोल था।'features@inet.co.in'पानीपत' में 'सदाशिवराव' बने अर्जुन हुए ट्रोल, परेशान हो कह दिया 'शहीदों का तो मजाक मत उड़ाओ'

Posted By: Vandana Sharma