कामयाबी कब और कैसे मिलती है ये कोई नहीं बता सकता। खास कर वो कामयाबी जिससे कोई साधारण इंसान अमीर बन जाये। इसके बावजूद अगर आप किसी आर्थिक रूप से समृद्ध इंसान से उसकी सक्‍सेज का राज पूछें तो वो अक्‍सर किसी किताब में छपी किसी लाइन का जिक्र करते हैं और उसे अपनी सफलता के लिए इंस्‍प्रेशन देने का जरिया बताते हैं। तो चलिए आज हम बताते हैं उन किताबों के बारे में जिन्‍हें पढ़ कर कुछ लोग बन गए अरबपति।

बिल गेट्स की इंस्प्रेशन बनी बिजनेस एडवेंचर्स
मशहूर बिजनेस लेखक जॉन राइट माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स के फेवरेट राइटर हैं। उनकी लिखी किताब बिजनेस एडवेंचर्स ने गेट्स को सबसे ज्यादा मोटिवेट किया था। क्या आप जानते हैं कि ये किताब उन्हें एक और अरबपति वॉरेन बफे ने तोहफे में दी थी।

वॉरेन बफे को भायी द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर
वहीं खुद वॉरेन बफे को प्रभावित किया बेंजामिन ग्राहम की लिख किताब द इंटेलिजेंट इंवेस्टर ने। वो आज तक इस किताब को बार बार पढ़ते हैं। बफे का कहना है कि इस किताब से उन्हें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के लिए कई टिप्स मिलीं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली।
हिन्द महासागर में ऑपरेशन मालाबार शुरू, बौखलाया चीन घबराया

मार्क जुकरबर्ग की पसंदीदा है मेकिंग द मॉडर्न वर्ल्ड : मैटेरियल्स एंड डिमैटेरियलाइजेशन
फेसबुक के संस्थापक और सबसे युवा अरबपतियों की सूची में शामिल मार्क जुकरबर्ग को भी एक किताब से ही प्रेणना मिली। वे बताते हैं कि वॉक्लाव स्मिल की लिखी किताब द मॉडर्न वर्ल्ड : मैटेरियल्स एंड डिमैटेरियलाइजेशन उन्हें बेहद मोटिवेटिंग लगी। उन्होंने 2015 में हर दो हफ्ते में एक किताब पढ़ने का रेज्योल्यूशन लिया जिस पर वो आज भी कायम हैं।
बहुत जोर की लगी हो, तब भी इन 10 टॉयलेट्स में जाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप

जेफ बेजोस को मिला बिल्ट ए लास्ट : सक्सेसफुल हैबिट्स ऑफ विजनरी कंपनीज का साथ
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी हैं किताबों के दीवाने और इसकी वजह है जिम कोलिन की लिखी किताब बिल्ट ए लास्ट : सक्सेसफुल हैबिट्स ऑफ विजनरी कंपनीज। इस किताब में उन्हें कंपनी को कामयाब बनाने के ढेरों टिप्स मिले। वैसे उन्हें एक और किताब पसंद है काजुओ इशिगुर्आ की लिखी द रिमेन ऑफ द डेबाय।
भारतीयों पर गिरती है सबसे ज्यादा बिजली!

 

जेपी मार्गन की कामयाबी का राज द वर्ल्ड इज फ्लैट
अमेरिका की एक मशहूर फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसके सीईओ हैं जेपी मार्गन जो किताबों के दीवाने हैं और वो अपनी सक्सेज श्रेय थॉमस एल फ्रीडमैन की लिखी द वर्ल्ड इज फ्लैट को देते हैं।

तो देखा आपने किताबें है कितने काम की, इसलिए पढ़ने की आदत डालिए। वैसे भी कहा गया है कि किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता। ये सबसे अच्छी स्ट्रैस बस्टर होती हैं और आपको फाइनेंशियली अमीर बनाये या ना बनायें पर मेंटली बहुत समृद्ध कर देती हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth