कहते हैं ना होनहार बिरवान के होत है चिकने पात। इस मुहावरे को सच कर के दिखाया इन बच्‍चों ने। दुनिया के इन टीनएजर्स को ही देख लीजिए। ये सभी हर महीने 2 करोंड़ से भी ज्‍यादा कमाते हैं। विश्‍वास नहीं हो रहा है ना आपको इस बात पर लेकिन ये सच है। आइए जानते है कि आखिर कौन है ये होनहार टीनएजर्स और कैसे करोड़ो की दौलत कमा के ये दुनिया के सबसे अमीर टीनएजर्स बन गए।



अलेक्जेंड्रा एंडरसन
19 साल की अलेक्जेंड्रा एंडरसन टोबेको टायकून एच एंडरसन की बेटी हैं। अलेक्जेंड्रा को र्होर्स राइडिंग का शौक है और वो नेशनल टीम की मेंबर भी हैं। अपनी पिता ककी संपत्ति मइनका 42.2 प्रतिशत का हिस्सा है जिसके चलते ये सबसे अमीर टीनएजर में से एक बन गई है। फोर्ब्स मैगजीन ने भी अमीर टीनएजर्स की लिस्ट में अलेक्जेंड्रा का नाम शुमार किया था।

डेनिलिन होप मार्शल बर्कहेड
10 साल की उम्र में ही डेनिलिन के पास 68 करोड़ रुपये की संपत्ति हे। दरअसल डेनिलिन प्लेब्वॉय मॉडल निकोल स्मिथ की बेटी है। डेनिलिन एक टीवी सेलेब्रिटी है। जब से इसके पेरेंट्स की मौत हुई है तब से सेलेब्रिटी फोटोग्राफर लारी बर्कहेड ही इसकी देखभाल कर रहें हैं।

जादेन स्मिथ
18 साल के जादेन अमेरिकन एक्टर और और रैपर हैं। दनकी संपत्ति 53 करोड़ रुपये है। जादेन ने अपने करीयर की शुरूआत 2002 में की थी।

एल फैनिंग
18 साल की एल फैनिंग अमेरिकन एक्ट्रेस है। ये डकोटा फैनिंग की छोटी बहन हैं। इनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स है और अभी इनके पास 33 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

कोडी सिम्पसन
19 साल की ही उम्र में कोडी ने जबरदस्त पॉपुलैरीटी पा ली है। 12 साल की उम्र में कोडी ने यूट्यूब पर गाने गाना शुरू किया था। आज वो करोड़पति टीनएजर्स में से एक है। फिलहाल दनके पास 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma