बेशक भारत में सोने के प्रति लोगों में काफी आकर्षण पाया जाता है। खासतौर से सोने के जेवर यहां काफी लोकप्रिय हैं। इसके बावजूद बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत विश्‍व में सोने के भंडारण के मामले में नबंर एक नहीं है। किसी भी देश की मुद्रा की ताकत बढ़ाने में उस देश का स्‍वर्ण संग्रह बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस समय विश्‍व में सबसे अधिक सोना रखने के मामले में भारत का स्‍थान दसवां है। ये बात वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा हाल में जारी की गयी रिर्पोट से सामने आयी है। भारत के पास इस समय 557.7 टन सोने का भंडार है। आइये जाने कौन से हैं वो टॉप पांच देश जिनके पास सबसे ज्‍यादा सोने का भंडार है।

अमेरिका: इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर है अमेरिका। अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोने का भंडार है। ये उसके विदेशी पूंजी भंडार में 72 प्रतिशत का योगदान करता है।

जर्मनी: दूसरे स्थान पर है जर्मनी जिसके पास 3,384.2 टन सोना है। जिसका विदेशी पूंजी भंडार में 67 प्रतिशत का योगदान है।

इटली: तीसरे नंबर पर आता है इटली जिसके पास 2,451.8 टन सोना मौजूद है और ये उसके विदेशी पूंजी भंडार में 66 प्रतिशत का योगदान करता है।

फ्रांस: अगला स्थान मिलता है फ्रांस को। 65.5 प्रतिशत विदेशी पूंजी भंडार में योगदान के साथ फ्रांस के पास 2,435.4 टन सोना मौजूद है।

रूस: इस फेहरिस्त में हाल ही में चीन को पछाड़ कर पांचवें स्थान पर आया है रूस। रूस के पास 1,149.80 टन सोना है। ये सोना उसके विदेशी पूंजी भंडार में 9.9 प्रतिशत का योगदान करता है।

 

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth