आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में इस विशेष दिन का रंग बॉलीवुड में देखने को भी मिलेगा। आखिर बॉलीवुड में जन्‍माष्‍टमी का उत्‍सव कुछ खास तरीके से जो मनाया जाता है। यहां कृष्‍ण जन्‍ममहोत्‍व लंबे समय से धूमधाम से मनाई जा रही है। जिससे फिल्‍मों में भी जन्‍माष्‍टमी का खास रंग देखने को मिला है। इस दौरान कई गाने भी खास जन्‍माष्‍टमी पर बनाए गए हैं। जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुए हैं। बॉलीवुड में लगान जैसी कई फिल्‍में ऐसी हैं जिनमें राधा कृष्‍ण के जीवन से जुड़ी छोटी छोटी अठखेलियां दिखाई गई हैं। ऐसे में आइए आज जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर जानें बॉलीवुड के 9 जन्‍माष्‍टमी सॉन्‍ग...


फिल्म ब्लफ मास्टर:1963 में आई सुपरहिट फिल्म ब्लफ मास्टर में जन्माष्टमी सॉन्ग था गोविदा आला रे आला....यह गाना काफी हिट रहा। फिल्म में शम्मी कपूर, शायरा बानू, प्राण, ललिता पवार मुख्य भूमिकाओं में रहें। फिल्म मुकाबला:1969 में आई फिल्म सॉन्ग तीन बाती वाला गोविंदा आला...भी आज भी पॉपुलर है। इस फिल्म में मटका फोर रिवाज काफी अच्छे से दिखाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर महाराष्ट्र में मटका फोड़ रिवाज काफी चलन में हैं।फिल्म काला बाजार:आला रे गोविंदा...यह गाना भी जन्माष्टमी विशेष है। फिल्म काला बाजार में अभिनेता जैकी श्राफ, अनिल कपूर, फरहा आदि हैं। यह गाना राजेश रोशन ने क्रिएट किया था।फिल्म बदला:हिंदी फिल्म का गाना शोर मच गया शोर देखो आया माखन चोर...भी आज जन्माष्टमी के मौके पर विश्ोष रूप से सुनाई देता है।फिल्म वास्तव:
हर तरफ है ये शोर आया गोकुल का चोर...ये सॉन्ग भी जन्माष्टमी पर खास तौर पर सुनने को मिलता है। बॉलीवुड की ब्लाकबूस्टर फिल्म का ये सॉन्ग काफी पॉपुलर रहा। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त मुख्य भूमिका में रहे।फिल्म  हैलो ब्रदर:


चांदी की डाल पर सोने का मोर...कृष्णा जन्माष्टमी पर यह गाना कुछ खास ही प्रभाव छोड़ता है। इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में रहे। यह गाना खास उन पर ही फिल्माया गया।

Posted By: Shweta Mishra