अक्‍सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि जरा सा पानी ही तो गिरा है ऐसा क्‍या कीमती समान चला गया। ऐसे लोगों को शायद नहीं मालूम कि भारत में भी पीने के पानी के एक से एक मंह्गे ब्रांड आ गये हैं। इनके दाम सुन कर आप वाकई में पानी की एक बूंद भी वेस्‍ट कराने से पहले हजार बार सोचेंगे। आइये जानें भारत के दस सबसे मंहगे पानी के ब्रांडस के बारे में।

वॉस आर्टेसियन
ये एक नॉर्वे की कंपनी है जिसकी भारत आने वाले विदेशियों में काफी मांग है। इसकी छह बोतलें 3330 रूपये की होती है यानि एक बोतल पड़ी करीब 1700 रुपये की। ये ऑनलाइन भी मिलती है।

एवियन नैचुरल मिनरल वाटर
इस पानी को बनाने वाली कंपनी स्विटजरलैंड की है। इसकी एक बोतल की कीमत 500 रुपये तक होती है। क्रिकेटर विराट कोहली का ये पसंदीदा मिनरल वॉटर ब्रांड बताया जाता है।
जानिए SBI के ATM में कैसे पहुंचा चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया वाला 2000 रुपये का नोट

पेरियर स्पारक्लिंग वाटर
ये इटली की एक कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला मिनरल वॉटर है। इसकी 330 मिलीलीटर की एक बोतल ऑनलाइन 120 रुपये की है यानि एक लीटर पानी हुआ 360 रुपये का।
शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए

एक्वा पन्ना
ये भी इटली का ब्रांड है और इसकी दो बोतलों का पैक 337 रुपये का आता है।
पांच स्टेप में जानें जियो से जियो प्राइम में कैसे बदलें

वीन
ये फिनलैंड का एक प्रीमियम वॉटर ब्रांड है जो भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसके दो ब्रांड हैं वीन क्लासिक और वीन स्टिल, जिनमें वीन क्लासिक 60 रुपये का 750 मिली और वीन स्टील 40 रुपये का 550 मिली मिलता है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Molly Seth