आपका भी कोई पक्‍का दोस्‍त होगा। क्‍या वो कोई मगरमच्‍छ है। अरे नहीं ये बात आपको डराने के लिए नहीं की जा रही है। दरअसल यहां बात भी मगरमच्‍छ की दोस्‍ती की ही हो रही है। अब अगली बात को सुनकर आप और भी ज्‍यादा चौंक जाएंगे। इस मगरमच्‍छ की दोस्‍ती किसी दूसरे मगर से नहीं बल्‍कि चंद नन्‍हे मेढकों से है। वो भी ऐसी कि ये मेढक इस मगर के पीठ की सवारी तक कर लेते हैं। आइए जानें इन दोस्‍तों की इस पक्‍की दोस्‍ती के बारे में....।


तस्वीर में दिखी सच्चाई ऊपर दी गई तस्वीर को देखकर तो एकबारगी आपको इन दोनों की गहरी दोस्ती का अंदाजा लग ही गया होगा। एक ही परिवार के 5 मेढकों की दोस्ती इस मगरमच्छ से है। इनकी दोस्ती इतनी जबरदस्त है कि ये एकदूसरे के बिना एक दिन भी रह नहीं सकते। मगर इन पांचों मेढकों को अपनी पीठ पर बैठाकर ऐसे खेलता है जैसे कोई बचपन के दोस्त खेल रहे हों। ऐसी है ये गहरी दोस्ती मगरमच्छ और मेढक के बीच की इस गहरी दोस्ती को कैमरे में कैद किया एक फोटोग्राफर ने। उन्होंने इस मगर के बारे में बताया कि ये मगर वाकई बहुत खतरनाक है। ऐसे में इसकी मेढकों के साथ ऐसी दोस्ती किसी को भी चौंका देगी। उन्होंने ये भी बताया कि ये मगर इंडोनेशिया के खारे पानी में रहता है। ये 70 साल तक जिंदा रह सकता है।


इस प्रजाति का है ये मगर

इस प्रजाति के बारे में बताया गया कि सरीसृप प्रजाति का ये सबसे विशाल जीव है। इसके बारे में एक बात बहुत प्रचलित है। वो ये कि इसके इलाके में जो भी जाता है वो जिंदा वापस नहीं लौटता। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इस प्रजाति के मेल क्रोकोडाइल करीब 6 मीटर तक लंबे होते हैं।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma