ऑफिस की बोरिंग और टेंशन देने वाली मीटिंग से उठते समय एक और बोरिंग काम जो करना पड़ता है वो है अपनी कुर्सियों को सही ढंग से टेबल से सटाकर रखना। कई बार तो मीटिंग खत्‍म होते ही लोग इतनी जल्‍दी में कॉन्‍फ्रेंस रूम से भागते हैं कि चेयर्स ठीक करने का किसी का ध्‍यान ही नहीं आता। ऐसे ही मौकों के लिए अब आई है स्‍मार्ट या मैजिकल चेयर। जी हां इसकी खासियत यह है कि आपकी एक ताली इसे अपने ठिकाने पर पहुंचा देगी।

स्मार्ट लोगों के लिए स्मार्ट चेयर
आजकल हर चीज स्मार्ट होती जा रही है। शायद जब से हम सब की जिंदगी में स्मार्टफोन आया है तब से छोटे छोटे बच्चों से लेकर हर कोई स्मार्ट होता जा रहा है। अब ऐसे ही स्मार्ट लोगों के लिए आ गई है स्मार्ट चेयर, जो आपके एक इशारे यानि आपके ताली बजाते ही ये चेयर्स अपने आप मूव करके एकदम ठिकाने पर जाकर लग जाएंगी। ऑफिस मीटिंग्स से उठते समय कई बार लोग अपनी चेयर ठीक से लगाने का बोरिंग काम करना भूल ही जाते हैं। ऐसे मौकों पर यह चेयर आप सभी का काम आसान कर देगी।

 


सेल्फ कार पार्किंग टेक्नोलॉजी से बनाई चेयर्स
चेयर को पार्क करने की यह टेक्नोलॉजी सीधे तौर पर इसके लिए नहीं बनाई गई थी। दरअसल जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर्स द्वारा अपनी कारों को ऑटोमेटिक पार्क करने के लिए बनाई गई सेंसर बेस्ड टेक्नोलॉजी के आधार पर ही यह चेयर पार्किंग तकनीक विकसित की गई है। आपके ऑफिस में यह हाईटेक चेयर आने के बाद हो सकता है कि अगली ऑफिस मीटिंग के बाद कोई भी जल्दी नहीं भागेगा। हो सकता है कि हर कोई मीटिंग के लास्ट में ताली बजाने के लिए वेट करेगा। क्यों है न मजेदार चेयर जो आपके आसान से इशारे से अपने ठिकाने पर पहुंच जाएगी।

 

Posted By: Chandramohan Mishra