हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन के अध्‍यक्ष बने फिल्‍म गीतकार और लेखक प्रसून जोशी ने एक पंजाबी फिल्‍म को विवादास्‍पद मानते हुए बैन कर दिया है। हालाकि ऐसा नहीं है कि प्रसून खुद बैन और कट की समस्‍यसओं से उलझे ना हों। उनकी कई फिल्‍में इस मुश्‍किल से गुजरी हैं जब सेंसर बोर्ड ने उन्‍हें कुछ खास दृश्‍यों या शब्‍दों को कट करने के लिए कहा अन्‍यथा फिल्‍म बैन हो जाती। आइये जाने उनकी ऐसी ही तीन बड़ी फिल्‍मों के बारे में जिसमें लगे सबसे ज्‍यादा कट।

फना
आमिर खान और काजोल स्टारर एक आतंकवादी की प्रेमकथा पर बनी फिल्म फना में प्रसून जोशी गीतकार थे। फिल्म में सेंसर बोर्ड ने करीब छह जगह कट लगाये गए थे जिसमें प्रसून का लिखे गीत मेरे हाथ में तेरा हाथ के दो दृश्य पर लगाये गए कट भी शामिल हैं।
सऊदी में सड़क पर गाना सुनते हुए नाचने पर किशोर गिरफ्तार

रंग दे बसंती
आमिर खान की ही एक और चर्चित फिल्म थी रंग दे बसंती, इस फिल्म के संवाद प्रसून जोशी ने लिखे थे। फिल्म करीब सात से आठ कट के बाद ही रिलीज हो पाई थी। इसमें अनुपम खेर और के के रैना के बीच बोले गए और क्लाइमेक्स के कुछ संवाद भी शामिल थे जिन्हें प्रसून ने ही लिखा था।

तेजस्वी बने बाहुबली तो सोनिया दुर्गा! जब जब भारतीय नेताओं ने लिया पोस्टर पर अवतार
लज्जा
प्रसून के ही गीतों से सजी और मशहूर और कामयाब फिल्म थी लज्जा। इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला और रेखा सहित कई बड़े कलाकारों ने काम किया था। इस को फिल्म सबसे ज्यादा 25 कट के साथ रिलीज किया गया था। इन में प्रसून के लिखे गीत दर्द दे गया के दौरान फिल्माये गए कुछ दृश्य भी शामिल हैं।


जानें फिल्म सर्टिफिकेट पर लिखे एक-एक शब्दों का क्या है मतलब

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth