पुनर्जन्‍म के बारे में आप क्‍या सोचते हैं। आप में से कुछ लोग इसपर विश्‍वास करते होंगे और आपमें से कुछ को इसपर जरा भी विश्‍वास नहीं होगा। यहां एक बात तो कहनी पड़ेगी वो ये कि कहीं न कहीं इस पर आपको विश्‍वास करना होगा। इसके पीछे बड़ा कारण है हिन्‍दू माइथोलॉजी। हिन्‍दू मान्‍यता के अनुसार माना जाता है कि इंसान की कुल 84 लाख योनियां होती हैं। ऐसे में पुर्नजन्‍म को तो मानना ही पड़ेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा है तो आखिर कैसे मालूम पड़ेगा कि ये आपका पुनर्जन्‍म है। आइए सुलझाते हैं आपके इसी सवाल को...।


कई उदाहरण है इसके आपके बीच लाखों लोगों में कुछ एक ऐसे उदाहरण सामने देखने को मिले हैं कि बच्चा पैदा हुआ। पैदा होने के बाद वो कुछ बड़ा हुआ और अपने असली माता-पिता को वो अपना नहीं मानता। वो कुछ और नाम लेकर कहता है कि ये हैं उसके माता-पिता। यही नहीं वो अपना घर तक बता देता है। ऐसा उदाहरण देखने को मिला था आज से 19 साल पहले उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में। उस बच्ची को जब उसके बताए हुए पते पर ले जाया गया तो उसकी सारी बातें सही निकली। यहां साबित हो गया कि ये उसका पुनर्जन्म है, लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे वो बच्ची बड़ी होती गई, समय के साथ-साथ उसकी पुराने जन्म की याददाश्त चली गई। ये है दूसरा पहलू


अब यहां दूसरा पहलू ये सामने आता है कि हर पुनर्जन्म की कहानी ऐसी ही नहीं होती। सभी को इतनी साफ तरह से अपने पिछले जन्म के बारे में याद नहीं होता। कुछ पूरी जिंदगी एक अजीब से अहसास के साथ जीते हैं, लेकिन समझ नहीं पाते कि ये अजीब सा अहसास है क्या। गौर करिए, हो सकता है कि आपका ये अजीब सा अहसास आपके पिछले जन्म की ओर इशारा कर रहा हो। क्या आपको भी होते हैं ये अजीब से अहसास। आइए, देखें कौन से अजीब अहसास इशारा करते हैं आपके पुनर्जन्म की ओर। 1 . क्या आपको किसी चीज से हमेशा लगता है डर क्या कभी आपके साथ ऐसा होता है कि आपको बेवजह किसी ऐसी चीज से डर लगे जिससे किसी को डर नहीं लगता हो। आपके डर को देखकर लोग कहें कि ये भी कोई डरने की चीज है। इसके साथ ही आपको भी ये लगे कि हां, वाकई ये तो डरने वाली चीज नहीं है, फिर क्यों आपको डर लगता है। कोई चीज या कोई व्यक्ित, जिससे डरने का कारण आपके पास न हो, तो समझ लीजिए कि इससे आपके पिछले जन्म का कोई लेना-देना है। 3 . कोई सपना सताता है बार-बारकोई ऐसा सपना आपकी नींदों में आता हो, जो एक बार नहीं, अक्सर ही आपको एक ही तरह से दिखता हो। आपकी आदत पड़ जाए कि ये सपना तो आपको अक्सर आता है। ऐसी स्थिति में समझ जाइए कि आपका उस सपने से कोई लेना-देना तो जरूर है। वो आपकी यादों को खींच रहा है आपके पुनर्जन्म की ओर। विश्वास करने के लिए आपको पढ़ना होगा इसे

वैसे आप अगर हर बात के वैज्ञानिक पहलू को देखेंगे तो पुनर्जन्म पर विज्ञान भी विश्वास नहीं करता। इसके बावजूद किताब 'द मेकर ऑफ हैवेनली ट्राउजर्स' के राइटर प्रो. डेनियल वेयर ने अपनी किताब में इससे जुड़े कई पहलुओं पर गहराई से चर्चा की है। उन्होंने अपनी किताब में कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है जिनको पढ़ने के बाद आप भी पुनर्जन्म पर विश्वास करने लगेंगे।

Posted By: Ruchi D Sharma