कार खरीदना कई लोगों की बड़ी ख्‍वाहिशों में से एक होगा। ये उनके बजट से भी बाहर नहीं होगा। हां जो बाहर है वो बस उस कार को चलाना। मतलब समझे आप! यहां बात हो रही है कार के फ्यूल की। पेट्रोल और डीजल के दाम अक्‍सर कार मालिकों के पसीने छुड़ा देती है। अब क्‍या करें ऐसा जो कार भी जमकर चले और ईंधन का इस्‍तेमाल भी कम से कम हो। आप भी इसी बात का हल खोज रहे हैं तो आइए आज आपको बताएं चंद ऐसे टिप्‍स जिनको अमल में लाकर आप भी कर सकते हैं पेट्रोल और डीजल के खर्चे की बचत।


कार की कंट्रोलिंग पर देना होगा ध्यान
कार को ड्राइव करते समय उसके एक्सिलेटर पेडल पर ध्यान दें। इसको हमेशा आराम से इस्तेमाल करें। ऐसे में जितना ज्यादा हो सके कार की स्पीड को मेनटेन करने की कोशिश करें। बार-बार कार के ब्रेक को इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने से आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज खाती है। कोशिश यही रखें कि लोयर गियर में आने से बचने के लिए बार-बार जबरदस्ती एक्सीलेटर को न दबाएं।

पढ़ें इसे भी :
Tata Hexa Suv मतलब सफर का मजा छह गुना ज्यादा, जानें क्या है खासियत

कार के शीशो और सनरूफ पर भी दें ध्यान
कार चलाते समय गाड़ी के शीशे और सनरूफ को कोशिश भी बंद ही रखें। इससे कार की माइलेज पर बहुत असर पड़ता है। इस बात का ध्यान रखना तब और ज्यादा जरूरी हो जाता है जब आप गाड़ी को हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों।
पढ़ें इसे भी : रिलायंस के 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से वोडाफोन-एयरटेल को झटका, जियो ग्राहकों को होगा ये फायदा

गाड़ी रुके तो कर दें इंजन को बंद
कभी आप अगर ज्यादा ट्रैफिक में फंसे हों या गाड़ी को रोककर किसी का इंतजार कर रहे हों तो कोशिश करिए कि गाड़ी के इंजन को बंद कर दीजिए। ऐसा न करने से आपका इंजन रुकी गाड़ी में भी लगातार फ्यूल पीता रहेगा और उसमें ज्यादा डीजल या पेट्रोल खर्च होगा।

कार सर्विस का रखें ध्यान
समय-समय पर अपनी कार को सर्विस के लिए जरूर दें। ऐसा न करने से आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज खाने लगेगी।

ड्राइव करते समय दूसरी गाड़ियों से रखें फासला
गाड़ी को ड्राइव करते समय ध्यान रखें कि सड़क पर अन्य गाड़ियों से फासला बनाकर रखें। ऐसे में आपकी गाड़ी की रफ्तार का फ्लो बना रहेगा और आपको बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। ऐसा करने से आपकी गाड़ी कम से कम फ्यूल पिएगी।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma