रिसेंटली चाइना की एक महिला इंटरनेट पर इसलिए वायरल हो गई क्‍योंकि वो जहां भी जाती है अपनी कार को पार्क करने के लिए एक फर्जी पार्किंग प्‍लेस और साइन बोर्ड साथ लेकर चलती है। इस महिला की चालाकी देखिए वो जहां चाहती है आपकी कार सड़क किनारे पार्क कर देती है और ट्रैफिक पुलिस का पता ही नहीं चलता कि इस महिला ने उन्‍हें बेवकूफ बनाकर कार गलत जगह पर खड़ी कर रखी है।

इंडिया वाले भी कार पार्किंग की समस्या से परेशान
पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक चालाक लोग देखने को मिल जाते हैं, जो पुलिस और प्रशासन को बेवकूफ बनाकर कुछ भी करते रहते हैं। इंडियन शहरों की ही तरह दुनिया के सभी बड़े और भीड़ भाड़ वाले शहरों में सड़क पर कार पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है। दिल्ली जैसे शहरों में यहां वहां कहीं भी सड़क किनारे कार पार्क दो, ट्रैफिक पुलिस वाले उसे टो करके ले जाते हैं। ऐसे में कार मालिकों के लिए कार पार्किंग एक बड़ी समस्या बनर रहती है।

डैशकैम रिकॉर्डिंग से भेद खुला
इस महिला की पर्सनल पार्किंग ट्रिक का भेद तब खुला जब एक दूसरी कार के डैशकैम ने इस महिला को अपने कार पार्किंग मैट और बोर्ड को हटाते रिकॉर्ड कर लिया। अब तो बचना मुश्किल है, इन मैडम का भारी भरकम चालान कटना तो तय है। देखें यह मजेदार पार्किंग वीडियो।

 

 

 

Odd News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra