भारत के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने 100 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं। यह रिकॉर्ड उन्‍होंने आज से ठीक 9 साल पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ बनाया था। मगर वो मैच भारत हार गया था।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 16 मार्च 2012 को बांग्‍लादेश के शेर ए बांग्‍ला स्‍टेडियम में वो रिकॉर्ड बना जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर शतकों का शतक लगाया था। सचिन ने 147 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी। यह उनकी 49वीं वनडे सेंचुरी थी। जबकि टेस्‍ट में उनके नाम 51 शतक पहले से दर्ज थे। कुल मिलाकर अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले वह पहले और इकलौते बल्‍लेबाज हैं। हालांकि सचिन की यह यादगार पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई। इस मैच में बांग्‍लादेश ने भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्‍त देकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था।भारत की हार ने जश्‍न कर दिया फीका
बांग्‍लादेश के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था। 15 रन के स्‍कोर पर बांग्‍लादेश का पहला विकेट गिर चुका था। हालांकि इसके बाद तमीम इकबाल और जहरुल इस्‍लाम के बीच एक बड़ी शतकीय साझेदारी हुई। भारत को विकेट निकालने की जरूरत थी। मगर विकेट बड़े-बड़े अंतराल में गिरे, ऐसे में बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों को जिस रन रेट से रन बनाने की जरूरत थी वह उसमें कामयाब हो रहे थे। धोनी ने गेंदबाजी में कई बदलाव किए मगर कोई ज्‍यादा प्रभावित नहीं कर पाया। भारत एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा था। रही सही कसर आखिर में मुश्‍फिकुर रहीम ने पूरी कर दी जिन्‍होंने 25 गेंदों में 46 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari