Diwali Office Decoration Ideas: इस दिवाली इन आइडिया के साथ सजाए अपना आफिस। कम से कम बजट में बेहतरीन चीजों से सजाएं अपना वर्कस्पेस...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Diwali Office Decoration Ideas: हम दिवाली में अपना घर तो सजाते ही हैं तो क्यों न इस बार हम अपना आफिस भी सजाए वो भी कम से कम बजट में। इसके लिए आप बाजारों में मिलने वाले कई तरह के पेपर क्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि इस समय काफी ट्रेंड में है। आपने अपने आफिस में तेल वाले दिए तो कई बार जलाए होंगे, इस बार पानी वाला दिया ट्राई करें। साथ ही इन नई चीजों को भी यूज करके अपने वर्कस्पेस को और भी ज्यादा एन्हांस करें। देखिए कैसे।

1. आप अपने आफिस में इस तरह की पेपर से बनी लटकन को लगा सकते हैं। यकीन मानिए ये देखने में काफी लगती है और बहुत ही कम प्राइस में आसानी से मिल जाती है।

2. इसके अलावा आप अपनी डेस्क पर ऐसे छोटे छोटे गमले रख सकते हैं। जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं और अपने आस पास इंवर्मेंट भी एकदम फ्रेश हो जाएगा। आप प्लांट्स के साथ साथ अपनी डेस्क पर मग्स या पेन होल्डर भी रख सकते हैं।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

3. वहीं लाइट्स के बिना भी हमारी दिवाली इनकंप्लीट होती है तो आप अपनी डेस्क पर या फिर अपने आफिस में इस तरह से लाइट लगा सकते हैं। जिससे आपके आस पास सबकुछ रोशन हो जाएगा।

4. अपने वर्कस्पेस को डेकोरेट करने के लिए आप इस तरह की लटकन भी खरीद सकते है। फेस्टिव सीजन में ये आपको काफी आसानी से और काफी कम प्राइस में मिल जाएगी।

5. दिवाली बिना तोरण के तो कंप्लीट हो ही नहीं सकती। आप अपने ऑफिस के एंट्री पर इस तरह की खूबसूरत तोरण लगा सकते हैं। जो आपको पूरी तरह से एक फेस्टिव फील देगा।

Posted By: Anjali Yadav