भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्‍ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था। यह भारतीय प्‍लेयरों का एकजुट प्रदर्शन ही था जिसने उन्‍हें वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का मौका दिया। ऐसे में जब इस बार फिर से वर्ल्‍डकप की बारी आई तो कुछ प्‍लेयर्स तो वर्तमान में टीम मेंबर्स हैं लेकिन कुछ गुमनाम हो गए। तो आइए जानते हैं 2007 फाइनल मैच का आखिरी ओवर करने वाले जोगिंदर शर्मा क्‍या कर रहे हैं.....

जोगिंदर की यादगार जीत
अगर आपको 2007 के पहले टी20 विश्व कप का भारत-पाकिस्तान खिताबी मुकाबला याद है तो आपको जाहिर तौर पर वो चेहरा भी याद होगा जो अंतिम क्षणों में भारतीय जीत का हीरो बनकर सामने आया था। हम बात कर रहे हैं जोगिंदर शर्मा की जिन्होंने उस फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर किया था और भारत को यादगार जीत दिलाई थी। तकरीबन 9 साल बीत गए लेकिन जोगिंदर भारतीय क्रिकेट में कहीं गुम से हो गए। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये धुरंधर आजकल है कहां।

डीएसपी बन गया यह हीरो
दरअसल, 2001 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले जोगिंदर शर्मा आज हरियाणा पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत हैं। 2007 के बाद से जोगिंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गुम हो गए थे और अब सालों बाद वो एक बार फिर अपने देश को सेवाएं दे रहे हैं बस इस बार नीली जर्सी में नहीं बल्कि खाकी वर्दी में। बताया जाता है कि 2011 में जोगिंदर का घातक एक्सीडेंट भी हुआ था जिसमें उनको सिर पर गंभीर चोट आई थी। उस दौरान डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन इस खिलाड़ी के जज्बे ने मौत को भी मात दे दी। जोगिंदर सितंबर में रिलीज होने वाली महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म में भी एक छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari