आपने अभी तक इंडिया से लेकर दुनिया के तमाम सेलीब्रिटीज के हॉट एण्‍ड सेंसुअल फोटोशूट देखें। अब देखिए जापान के फोटो आर्टिस्‍ट हारुहिको कावागुची का यह अनोखा फोटोशूट जिसमें दिखेगी प्‍यार की ताकत। हारुहिको अपने इस फोटोशूट में दिखाना चाहते थे कि कोई लविंग कपल एक दूसरे के कितना करीब आ सकता है। मोहब्‍बत की ताकत को दिखाने के लिए उन्‍होंने एक लवबर्ड को वैक्‍यूम वाले प्‍लास्‍टिक बैग में रैप कर दिया। इस बैग में आक्‍सीजन न होने के कारण कपल की जान को भी खतरा था लेकिन कपल ने न्‍यूड होकर एक जिस्‍म दो जान वाले पोज मे जो फोटोशूट दिया है वो वाकई देखने लायक है। दुनिया का ऐसा पहला फोटोशूट आखिरकार कैसे किया गया देखें आगे की स्‍लाइड्स में।


इस अजीबोगरीब फोटोशूट के लिए मॉडल कपल को सांस रोकनी होती थी। प्लास्टिक बैग से मशीन द्वारा हवा खींचकर वैक्यूम बना दिया जाता था, ताकि कपल के बीच जरा भी हवा न रहे। शूट के लिए फोटोग्राफर को सिर्फ चार से पांच सेकेंड मिलते थे, वर्ना कपल का दम घुट सकता था। हालांकि कपल की हेल्प के लिए पास में ही एक मेडिकल टीम तैयार थी।


इस शूट के लिए प्लास्टिक बैग में रैप किए जाने से पहले कपल की बॉडीज पर ठंडा और चिकनाई वाला ल्यूब लगाया जाता था ताकि प्लास्टिक के साथ उनकी बॉडी रगड़े नहीं।


इस तस्वीर में तो कपल के चेहरे और आंखों को देखकर उनकी बैचेनी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra