आजकल के यूथ को बॉडी पर अलग-अलग तरीके के टैटू बनवाने का काफी शौक है टैटू कई तरह के होते हैं जिनमें से एक है धार्मिक टैटू। वहीं कलरफुल आउटफिट्स और क्रिएटिव मेकअप के साथ लोग इस नवरात्रि पर खुद को डिफरेंट लुक देने के लिए मां दुर्गा के कलरफुल और क्रिएटिव टैटू भी बनवा रहे हैं। इस नवरात्रि ट्राई करें मां दुर्गा के यूनिक टैटू और कूल दिखने वाले टैटू डिजाइन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टैटू का क्रेज वैसे तो कई सालों से है लेकिन बदलते वक्त के साथ नवरात्रि पर टैटू बनवाने का ट्रेंड शुरू हो गया है। यही रीजन है कि नवरात्रि के मौके पर टैटू डिजाइंस के ढेरों वैरायटी और वेरिएशंस देखने को मिलते हैं। कुछ आस्था से जुड़े हुए टैटू हैं तो कुछ बिल्कुल यूनिक। तो आप भी अपनी पर्सनालिटी को डिफरेंट लुक देने के लिए मां दुर्गा के इन खास टैटू डिजाइन के साथ खुद को दे सकते हैं डिफरेंट और यूनीक लुक।

बैक पर मां दुर्गा का चेहरा
ये स्टाइल फीमेल के बीच काफी फेमस है। इसमें पीठ पर दुर्गा मां का चेहरा बनाया जाता है, जो देखने में काफी यूनिक लगता है। इस स्टाइल को फीमेल्स अपने बैक नेक पर भी बनवाना पसंद करती हैं।

कलाई पर मां दुर्गा
ये टैटू डिजाइन आजकल इंटरनेट पर काफी ट्रेंड है। इसमें कलाई से मां दुर्गा का चेहरा शुरू करते हुए त्रिशूल साथ कलाई तक इस टैटू को बनाया जाता है। इसे मेल्स और फीमेल्स दोनों के ही बीच काफी पसंद किया जाता है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

कंधे पर मां दुर्गा की फोटो
यह टैटू मेल के बीच काफी फेमस है। इस टैटू में कंधे पर मां दुर्गा की तस्वीर बनाई जाती है। ये टैटू लुक में काफी हैवी दिखता है जो कंधे से शुरू होकर कलाई तक आता है।

कंधे पर मां दुर्गा की आंखें
इस तरह के टैटू मेल और फीमेल दोनों पसंद करते हैं ज्यादातर फीमेल्स इस तरह के टैटू डिजाइन को अपने कंधे पर बनवाती हैं।

हाल्फ फेस विद हाल्फ त्रिशूल
अगर आप कुछ यूनिक टैटू ट्राई करना चाहती है तो इस टैटू को ट्राई कर सकती हैं। इस टैटू को कंधे पर बनवाया गया है, जिसमें एक साइड हाल्फ फेस दुर्गा मां का है और दूसरी साइड हाल्फ त्रिशूल है और उसके ऊपर शेर बना है।

टैटू में मां शब्द की ताकत
जो हैवी टैटू नहीं चाहते और सिंपल डिजाइन की तलाश में है उनके लिए सिंपल मां टैटू बेस्ट ऑप्शन है। सिंपल मां टैटू देखने में काफी क्लासी लगता है।

Posted By: Anjali Yadav