अमेरिका मे पिछले दिनों पुलिस वालों द्वारा अश्‍वेत की हत्‍या के बाद से अश्‍वेतों द्वारा पूरे देश में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। तस्‍वीर में एक अश्‍वेत महिला शांतिपूर्वक अपने दोनों हाथ सामने की ओर रख खड़ी है और अपना विरोध दर्ज कर रही है। पुलिस द्वारा इस महिला को गिरफ्तार भी किया गया पर कुछ घंटो बाद इस अश्‍वेत महिला को छोड़ भी दिया गया।


विरोध प्रदर्शन के दौरान ली ई तस्वीरयह तस्वीर बेटन रोग लूसियाना में ली गई है। जहां पिछले हफ्ते अश्वेत एल्टोन स्ट्रेलिंग की दो स्वेत पुलिस वालों ने हत्या कर दी थी। यह तस्वीर अमेरिका में अश्वेतों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को दिखा रही है। इस अश्वेत महिला को गिरफ्तार करते हुए यह तस्वीर जॉनथन नाम के फोटोग्राफर ने 9 जुलाई को ली थी। जिसके बाद यह तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई। इस तस्वीर में जो महिला है उसे पहचान लिया गया है। महिला का नाम लीजा इवान्स है। लीजा की उम्र 28 वर्ष है और वह पेशे से नर्स हैं। लीजा के पांच साल का एक बेटा भी है। सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
सूत्रों की माने तो लीजा को विरोध के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। फेसबुक और ट्वीटर पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को मशहूर टेंक मैन इमेज के साथ कंपेयर किया जा रहा है। जिसे 1989 में थियानेनम स्क्वायर में अश्वेतों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान लिया गया था।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra