अमेरिका की एक एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स को खड़े-खड़े कराना चाहती है सफर पैसेंजर्स भी हैं इसके लिए तैयार।

हर कोई चाहता है कि यात्रा के दौरान उसका सफर आरामदेह हो। कई एयरलाइंस सस्ती कीमत पर आरामदायक सुविधाएं देने की बात करती हैं। मगर, अमेरिका की एक एयरलाइन यात्रियों को खड़े-खड़े यात्रा कराने की तैयारी कर रही है। वीवा कोलंबिया नाम की एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों को सुविधा से ज्यादा सस्ती फ्लाइट मुहैया कराने का फैसला किया है। हालांकि, कीमत के लिहाज से देखा जाए, तो इस फ्लाइट में सफर करना आपके लिए आरामदायक हो सकता है। मगर, खड़े होकर सफर करना निश्चित तौर पर सुखद अनुभव नहीं होने जा रहा है।

 

2003 से चल रहा काम
यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान कंपनी ने यात्रियों को खड़े कराकर सफर करने का आईडिया दिया हो। इस आईडिया पर साल 2003 से विचार चल रहा है और वीवा कोलंबिया के जरिए इसे अमल में लाया जा रहा है। कंपनी देश में बढ़ते हुए टूरिज्म को देखते हुए अपने बेड़े में 50 नए एयरबस प्लेन को शामिल करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ज्यादातर फ्लाइट्स में इन सीटों को लगाने का फैसला किया है। इन सीटों को अभी उन फ्लाइट्स में लगाया जा रहा है, जो एक घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच सकती हैं।

 

लोगों को नहीं पड़ता फर्क
वेरबोन्स एयरलाइन्स के सीईओ विलियम शॉ ने कहा कि कई लोगों ने इस बारे में जानने की कोशिश की है और वे सस्ती दर पर हवाई सफर के लिए तैयार हैं। लोगों का कहना है कि इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि एक घंटे की उड़ान के लिए आपको इंटरटेनमेंट सिस्टम नहीं मिल रहा है या फ्लोर पर मार्बल नहीं है। जाहिर है कि शॉ ने कभी रन।वे डिले के बारे में नहीं सुना होगा। निश्चित तौर पर फ्लाइट एक घंटे में गंतव्य तक पहुंच जाएगी, लेकिन उस स्थिति में क्या होगा, जब किसी वजह से फ्लाइट को लैंडिंग में एक या दो घंटे की देर होगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra