-वोटर्स के उत्साह को दोगुणा करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में तीन मॉडल मतदान केन्द्र बनाए थे

-हर वोटर को गुलाब देकर किया गया विदा

CHAIBASA : लोकतंत्र का महापर्व हो और उसमें उत्साह ना हो, ऐसा कभी नहीं हो सकता। वोटर्स के उत्साह को दोगुणा करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में तीन मॉडल मतदान केन्द्र बनाए थे। इनमें संत जेवियर ब्वॉयज स्कूल, छोटा रुंगटा स्कूल और स्काउट ग‌र्ल्स स्कूल शामिल हैं। स्काउट ग‌र्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र में हरा कालीन मुख्य द्वार से ही मतदाताओं का स्वागत कर रहा था। सामने गुब्बारों का बड़ा सा दरवाजा, उसके अंदर जाने पर मतदाताओं का स्वागत गुलाब के फूल के साथ काफी खुशनुमा माहौल में किया जा रहा था। यही वजह थी कि इन मॉडल बूथों पर मतदाता पूरी शान के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे।

चाय व बिस्कुट देकर विदाई

मतदान के बाद वापसी में सभी मतदाताओं को हल्की ठंड में गर्म चाय व बिस्कुट देकर विदाई दी गई। इस प्रकार के प्रशासन ने मॉडल बूथ के जरिये लोकतंत्र के महापर्व को और भी ज्यादा उत्साहित बना दिया। लोग हाथ में गुलाब लिए अपने घर में खुशी-खुशी वापस लौटे। वहीं छोटा रुंगटा मध्य विद्यालय मतदान केन्द्र के बाहर गुब्बारों को बड़ा सा गेट बनाया गया था। इसके दूसरे साइड में चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पंडाल बना कर सुबह आने वाले मतदाताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उधर, संत जेवियर मीडिल स्कूल बूथ में कुछ दूर हरा कालीन बिछा कर मतदाताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान वोटर्स के लिए चाय और बिस्कुट का भी इंतजाम किया गया था।

वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मॉडल बूथ बनाए गए थे। एडमिनिस्ट्रेशन के इस प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं।

अबु बक्कर सिद्दीख पी, डीसी

Posted By: Inextlive