आगरा : होली पर वाटर सप्लाई के लिए प्लान तैयार किया है, ताकि लोगों को होली के त्योहार पर वाटर सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत न हो। लीकेज की मरम्मत के लिए 12 टीमें तैयार की गई हैं। जो लीकेज पर नजर रखेंगी। साथ ही जिन एरियाज में वाटर सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी, तो वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा जाएगी। इसके लिए सभी जोनल को तैयार रहने के निर्देश जीएम जलकल आरएस यादव ने दिए हैं। इस दौरान तीन बार वाटर सप्लाई का प्लान तैयार किया गया है।

सुबह, दोपहर और शाम को आएगा पानी

जीएम जलकल आरएस यादव ने बताया कि होली के समय सुबह-शाम के अलावा दोपहर में भी वॉटर की सप्लाई की जाएगी। बता दें कि आगरा को बुलंदशहर से प्रतिदिन 350 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति हो रही है। इसमें 144 एमएमलडी सिकंदरा वाटर व‌र्क्स को और 120 एमएलडी जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स पर आपूर्ति की जा रही है। जीवनी मंडी में एक 90 एमएलडी के प्लांट को रिनोवेशन का काम किया जा रहा है। इसमें 200 एमएलडी गंगाजल जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स को मिलता, लेकिन अभी नहीं मिल पा पा रहा है। जीएम ने बताया कि पानी के टैंकरों को पहले से भर लिया जाएगा। रात में ये काम शुरू कर दिया गया है। सभी ओवरहेड टैंकों और अंडरग्राउंड टैंक को वाटर से भर दिया जाएगा। पंपों को चलाकर वाटर सप्लाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive