PATNA : संडे को आईआईटी का इंट्रेंस टेस्ट था. इस एग्जाम में पूरे बिहार से लगभग 40000 एग्जामिनीज शामिल हुए. हर कोई बेहतर करने की कोशिश में लगा रहा. आखिर हर 50 स्टूडेंट्स में से किसी एक को ही जगह मिलनी है. देशभर में कुल पांच लाख स्टूडेंट्स एपीयर हुए.


आईआईटी के पेपर्स वैसे तो ट्रेडिशनल थे, पर मैकेनिक्स थोड़ा टफ था। केमेस्ट्री के एक्सपर्ट कुमार अजीत बताते हैं कि ओवरऑल फिजिक्स में जो पिछले पांच वर्षों का ट्रेंड रहा है, उसी के आधार पर सवाल पूछे गए। मैकेनिक्स के अलावा न्यूमेरिकल बेस और थ्योरी बेस्ड सवाल ठीकठाक ही थे। पाराग्राफ टाइप प्रश्नों की कटेगरी भी स्टैंडर्ड ही रही। एक्सपर्ट कुमार अजीत के अनुसार सवालों के फिजिक्स के नेचर को देखते हुए इस बार कट ऑफ 20 परसेंट जाने की संभावना दिख रही है.

केमेस्ट्री ने किया कूल
केमेस्ट्री पोर्शन से पूछे गये सवालों के बारे में एक्सपर्ट नीरज कुमार का कहना है कि केमेस्ट्री के सवाल कुल मिलाकर ठीक-ठाक ही रहे। दोनों पेपर में इनडायरेक्ट एप्रोच के सवाल थे, जिसने स्टूडेंट्स के लिए थोड़ी-बहुत मुश्किल खड़ी की। हालांकि सिंगल करेक्ट च्वॉइस, मल्टीपल करेक्ट च्वॉइस टाइप के आसान सवालों ने स्टूडेंट्स को कूल भी किया।

मैथ्स ने कराई थोड़ी मशक्कत
पेपर वन में मैथ्स के सवाल ईजी थे। इसमें खासकर कैलकुलस और ज्योमेट्री से संबंधित सवाल ठीक रहे, पर दूसरे पेपर में मैथ्स का टर्म थोड़ा गड़बड़ा गया। मैथ्स के एक्सपर्ट जयराम सर ने बताया कि पेपर वन में तो ज्यादातर फाउंडेशन बेस सवाल ही पूछे गए, पर दूसरे पेपर में टेक्नीकल टर्म का यूज कर स्टूडेंट्स को उलझा दिया गया.

नए पैटर्न भी अच्छा ही रहेगा
मैथ्स एक्सपर्ट जयराम सर की मानें, तो नए पैटर्न में स्पेशली मैथ्स पेपर बेसिक्स पर होंगे। इसलिए स्टूडेंट्स को अब 12वीं के मैथ्स पर फोकस करने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि फांउडेशन बेस सवाल होने से कम से कम मैथ्स में बिहारी छात्रों को प्लस प्वाइंट ही मिलेगा। वहीं, केमेस्ट्री के नीरज कुमार का कहना है कि न्यू पैटर्न में बदलाव कुछ नहीं होता है। पुराने पैटर्न में भी सब्जेक्ट से ही सवाल आते हैं और नये में भी वैसा ही होगा। जिन स्टूडेंट्स को सबजेक्ट की डीप जानकारी होगी, उनके लिए नया पैटर्न भी प्लस प्वाइंट ही देगा। फिजिक्स के बारे में कुमार कुमार अजीत का कहना है कि नये पैटर्न में एप्टीट्यूट टाइप क्वेश्चन्स होंगे, जैसे यूपीएससी और कैट में पूछे जाते रहे हैं।

Exam at a glance
* रिजल्ट डिक्लेरेशन : 18 मई
* क्वालिफाइड स्टूडेंट्स की ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग : 19 मई से 10 जून
* कैटेगरी सर्टिफिकेट की लास्ट डेट : एक जून
* आर्किटेक्चर-डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट : तीन जून
* फिजिकली डिसएबल्ड स्टूडेंट्स का मेडिकल एग्जामिनेशन और काउंसलिंग : चार से छह जून
* जोनल आईआईटी सेंटर पर एडमिशन फॉर्म और मेडिकल सर्टिफिकेट मिलने की लास्ट डेट : आठ जून
* फस्र्ट कोर्स एलॉटमेंट : 14 जून
* सेकेंड कोर्स एलॉटमेंट : 25 जून
* थर्ड कोर्स एलॉटमेंट : छह जुलाई

Posted By: Inextlive