स्वरुप नगर थाने में पति पीयूष श्याम दसानी ने सोमवार को 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इन पर लूट अपहरण हत्या मारपीट और वादी को चोट पहुंचाने जैसी धाराएं शामिल हैं. स्वरुप नगर एसओ शिव कुमार राठौर ने बताया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है. तफ्तीश में अगर कुछ नई चीजें सामने आती है तो धाराओं में बदलाव भी किया जा सकता है.


1- पुलिस को घटना की पहली सूचना पीयूष के परिवार ने घटना के एक घंटे बाद क्यों दी?2- पीयूष के पास जब मोबाइल था तो उसने खुद पुलिस को फोन क्यों नहीं किया?3- रेस्टोरेंट में किस बात को लेकर हुई थी ज्योति और पीयूष में बहस?4- बहस के दौरान ही पीयूष बीच बीच में किसे फोन कर रहा था?5- पीयूष के फेसबुक अकांउट में ऐसा क्या था जो उसने दो दिन पहले डिलीट कर दिया?6- अगर कातिलों की बाइक कार से टकराई थी तो उसके निशान कार पर क्यों नहीं?7- कार में तीन बड़े चाकू किस लिए रखे थे?8- अगर बदमाशों ने पीयूष के साथ मारपीट की थी तो उसे कोई चोट क्यों नहीं?9- लूट के इरादे से कत्ल किया तो कुछ लूटा क्यों नहीं?10- रेस्तरां में और पुलिस थाने पहुंचने पर पीयूष की टीशर्ट कैसे बदल गई?


11- ज्योति की साजिशन हुई मौत से फायदा आखिर किसको?12- ज्योति के चेहरे और गर्दन पर ही क्यों किए गए एक दर्जन प्रहार?13- ज्योति की अंगुली काट कर वेडिंग रिंग ही क्यों गायब हुई?14- ज्योति और पीयूष में विवाद की जानकारी परिवार को थी या नहीं?15- अपहरण और हत्या की रिपोर्ट दर्जपूरे घटनाक्रम की टाइम लाइन

9.30 बजे- ज्योति और पीयूष एकार्ड कार से घर से खाना खाने निकले10.15 बजे- कम्पनी बाग स्थित कार्निवल रेस्टोरेंट पहुंचे.11.00 बजे- दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई11.15 बजे- बहस के बाद ज्योति अकेले नीचे आई और होंडा शोरूम की तरफ छिप गई.11.20 बजे- पीयूष नीचे उतरता है हाथ खींच कर ज्योति को कार में बैठाता है12.30 बजे- पीयूष के परिवार से 100 नंबर पुलिस फिर आईजी को घटना की जानकारी दी जाती है.2 बजे- पनकी थाने के पीछे कुछ दूर सेंट्रली लॉक एकार्ड कार में ज्योति की डेडबॉडी मिलीज्योति मर्डर केस से संबंधित और खबरें : पढ़ें : ज्योति की हत्या की साजिश में 'अपने' शामिल पढ़ें : ज्योति मर्डर केस: पति, पत्नी और 'वो' के बीच उलझी कहानी पढ़ें : सबूत कह रहे हैं लूट या अपहरण करना नहीं था ज्योति के कत्ल का मोटिव पढ़ें : पीयूष की टीशर्ट खोलेगी राज! पढ़ें : ज्योति मर्डर केस: पीयूष की प्रोफाइलHindi News from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari