नेपाल में कल आए भूकंप के बाद से वहां पर भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं. ऐसे में एक बार आज फिर वहां पर सुबह काफी तेजी से भूकंप आया. इस दौरान भूकंप की तीव्रता करीब 6.6 बताई जा रही है. अब तक सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो इस भूकंप में मारे गए लोगों की संख्‍या 1800 से अधिक हो हो गई है. बतातें चलें कि कल नेपाल में आए भूकंप से भारत में भी इसके भारी झटक्‍े महसूस किए गए हैं.


आज सुबह फिर काफी तेजीनेपाल में कल भारतीय समयानुसार सुबह 11.41 बजे 7.9 की  तीव्रता से आए भूकंप के बाद से लगातार झटके महसूस किए जा रहे है. वहां पर आज सुबह फिर काफी तेजी से कुदरत का कहर देखने को मिला. आज करीब सुबह 5 बजे काफी तेजी से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता करीब  6.6 बताई जा रही है. वहां पर लोगों के खौफ बुरी तरह से छाया है. कल के भूकंप से वहां पर भारी तबाही हो चुकी है. जिससे लगातार यहां पर बचाव कार्य काफी तेजी से किए जा रहे हैं. इसके अलावा यहां पर मरने वाली की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. अब तक करीब यहां पर 1800 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.  खौफ साफ दिखाई दिया
भूकंप के झटके से सिर्फ नेपाल ही नहीं बल्कि भारत भी दहला है. बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, केरल, कोच्ची, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, मनिपुर, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर भूकंप का प्रभाव रहा है. इसके बाद यहां पर भी लोगों में भूकंप दोबारा आने का खौफ साफ दिखाई दिया. लोग इस तरह सहमे है कि पूरी रात वे सड़कों व पार्कों में रात गुजारने को मजबूर रहे. भारत में ही इस भूकंप से करीब 64 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh