Today gold price : मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 112 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं चांदी के दाम भी 108 रुपये नीचे दिखे। सोना व चांदी के दाम नीचे गिरने की क्या बड़ी वजह है यहां जानें

नई दिल्ली (पीटीआई)। Today gold price : मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 112 रुपये गिर कर 41,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सोने की डिमांड में कमी आने की वजह से इसमें 112 रुपये की बढ़ोतरी हुई। हालांकि बीते दिन यानि कि सोमवार को सोना 41,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। वहीं चांदी भी 108 रुपये नीचे गिर कर 47,152 रुपये प्रति किलगो्राम पर रह गई।

चांदी के भाव भी गिरे

वहीं बात करें चांदी के बीते दिन की कीमत की तो ये सोमवार को 47,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 112 रुपये कमजोर नजर आया। इसके पीछे की वजह तपन ने बताई कि ग्लोबल मार्केट में सोने की डिमांड में कमी दर्ज हुई है।

ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी का हुआ ये हाल

ग्लोबल मार्केट में सोने व चांदी का बुरा हाल हुआ। विदेशी बाजार में सोना व चांदी दोनों के दाम में कमी देखी गई। जहां सोना एक ओर 1,568 डाॅलर प्रति औंस पर रहा वहीं चांदी 17.72 डाॅलर प्रति औंस पर आ गई। तपन के अनुसार ग्लोबल मार्केट में कोरोनावायरस की वजह से सोने- चांदी की कीमत पर प्रभाव पड़ रहा है। मालूम हो अब तक कोरोनावायरस की वजह से 900 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Posted By: Vandana Sharma