ग्लोबल ट्रेंड के कारण सोमवार को नई दिल्ली के सराफा बाजार में बढ़त रही। सोने और चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया।

नई दिल्ली (पीटीआई) देश की राजधानी नई दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के भाव 391 रुपये उछल कर 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, यह बढ़त ग्लोबल ट्रेंड की वजह से देखने को मिली। 713 रुपये चढ़कर चांदी के भाव 45,500 रुपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शनिवार को सोने के भाव 42,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आया उछाल

440 रुपये उछाल के बाद सोमवार को 999 टंच सोने के भाव 43,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 995 टंच सोने के भाव 43,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के चढ़ते भाव की वजह से 24 कैरेट सोने के भाव दिल्ली में 391 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव 1,604 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 17 डाॅलर प्रति औंस रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh