Gold price today: गुरुवार को सोने का बाजार भाव करीब साढ़े पांच सौ रुपए नीचे आ गिरा। साथ ही चांदी भी 628 रुपए हुई कम।

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (पीटीआई)। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का भाव 534 रुपए कम होकर 48,652 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की गिरी हुई कीमतों का असर भारतीय बाजार में भी नजर आया। बता दें कि बीते कारोबारी दिन पर सोना 49,186 पर बंद हुआ था।

चांदी पिछले दिन से 628 रुपए गिरी

चांदी बुधवार को 63,339 रुपए प्रति किलो पर बंद हुइ थी, जबकि आज गुरुवार को बिकवाली दबाव में चांदी का भाव 628 रुपए गिरकर 62,711 पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरकर 1,835 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी लगभग उसी रेट पर 23.84 डॉलर प्रति किलो के भाव पर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि डॉलर के रेट में लगातार चौथे सेशन में तेजी के चलते सोने का भाव गिरावट की ओर है।

Posted By: Chandramohan Mishra