देश में स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने एक खास पेशकश की है। कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने गुरुवार को स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल एसयूवी सेगमेंट की अपनी नई कार TUV 300 को लॉन्‍च किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार काफी पसंद की जाएगी क्‍योंकि यह करीब 18.49 kpl का एवरेज देने की क्षमता रखती है। कंपनी ने फिलहाल इसके 7 वैरिएशन उतारे हैं।


शानदार फीचर्स दिए गएजानकारी के मुताबिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने आज अपनी एक नई स्पोर्ट्स कार को लॉन्च किया है। सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी ने अपनी खास पेशकश  TUV 300 की कीमत शुरुआती 6.90 लाख रुपए से 9.12 लाख रुपए रखी है। इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह स्पोर्ट्स कार करीब 18.49 kpl का एवरेज देगी। इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल को बनाने में कंपनी को करीब 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े हैं। इसके अलावा इसे बनाने में लगभग चार साल का समय लगा है। कंपनी ने लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि इस दौरान इसके करीब 7 वैरिएशन और भी उतारे गए हैं।ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ
कंपनी का दावा है कि यह कार सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च एस-क्रॉस और ह्युंडई इंडिया की क्रेटा से लेगी, क्यों कि इसके फीचर्स काफी शानदार है। इसमें फ्लैट रूफ, छोटे -ओवर हैंगस, लार्ज विंडो और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ दिए गए हैं। इसके अलावा महिंद्रा की नई TUV 300 में 1.5 mHawk इंजन है। जिसका पावर 61.5 KW (84 hp)है। यह स्पोट्र्स यूटिलिटी कार कुल सात सीटर है। इसके अलावा इसमें डुअल एयरबैग दिए गए हैं। कंपनी का मानना है कि यह कार लोगों को काफी पसंद आएगी। इसके सात वैरिएशन में T4, T4, T6, T6+,T6+ AMT, T8, T8+ AMT आदि हैं। इन सभी कारों के दाम भी अलग अलग हैं।

Posted By: Shweta Mishra