पिछले कई दिनों से जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में तूफान बारिश और बर्फबारी का जो सिलसिला चल रहा है वो 23 नवंबर को भी जारी रहने की उम्‍मीद है।

कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने 23 नवंबर को लेकर जो पूर्वानुमान बताया है, उसके मुताबिक अफगानिस्तान के आसपास बने हुए वेस्टर्न डिसटरबेंस के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में खासतौर पर जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाके 23 तारीख को भी प्रभावित रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में मौसम 23 नवंबर को भी करेगा परेशान
मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी हुई चेतावनी के मुताबिक 23 नवंबर को जम्मू कश्मीर के साथ साथ हिमाचल के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ तूफानी हवाएं चलेंगी, कहीं कहीं बारिश, ओले या फिर बर्फबारी भी हो सकती है। इन दोनों पर्वतीय राज्यों का मौसम वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पिछले कई दिनों से बिगड़ा हुआ है।

ऐसा रहेगा तमिलनाडु और पुद्दुचेरी का मौसम
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 23 नवंबर के दिन तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में दूर दराज के तमाम इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी तूफान के आसार हैं। बता दें कि तमिलनाडु और पुद्दुचेरी का मौसम 24 नवंबर को और भी भीगा-भीगा रहने वाला है, यानि यहां के तमाम हिस्सों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।

Posted By: Chandramohan Mishra