साल 2019 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 बल्लेबाजों पर नजर डालें। तो यहां आपको बड़े-बड़े नाम नदारद मिलेंगे। विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बड़ा बल्लेबाज शुरुआती 10 बल्लेबाजों में अपनी जगह भी नहीं बना पाया।


कानपुर। साल 2019 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम गायब है। ऐसा बहुत कम होता है मगर इस साल बड़ी टीमों को छोड़ छोटी टीमों के बल्लेबाजों ने खूब धमा-चौकड़ी मचाई। यही वजह है कि साल 2019 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नीदरलैंड, आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं।Top 10 Wicket Taker ODI 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, मोहम्मद शमी का नाम टाॅप परपाॅल स्टर्लिंगइस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आयरलैंड के पाॅल स्टर्लिंग हैं। दाएं हाथ के 29 वर्षीय बल्लेबाज स्टर्लिंग ने इस साल कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें 41.55 की औसत से कुल 748 रन बनाए हैं। हालांकि उनके बल्ले से कोई शतक तो नहीं निकला लेकिन आठ अर्धशतक जरूर लगाए।


केविन ओ ब्राॅयनइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी अायरिश बल्लेबाज केविन ओ ब्राॅयन हैं। केविन ने इस साल टी-20 में 23 मैच खेले हैं जिसमें 31.69 की औसत से 729 रन बनाए हैं। इस दौरान केविन के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले।

मैक्स दाउद

नीदरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज मैक्स दाउद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मैक्स ने साल 2019 में कुल 24 मैच खेले जिसमें 29.25 की औसत से 702 रन बनाए। इस दौरान मैक्स ने छह अर्धशतक भी लगाए।

Top 10 Wicket Takers T20I 2019: इस साल टी-20 में इन 10 गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, इनके नाम भी नहीं सुने होंगे आपबेन कूपरनीदरलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन कूपर के लिए भी यह साल बेमिसाल रहा। 27 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2019 में अपने देश के लिए कुल 21 मैच खेले जिसमें 37.47 की औसत से 637 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं।एंडी बेल्बिरिनइस लिस्ट में पांचवां नाम आयरलैंड के एंडी बेल्बिरिन का है। एंडी ने साल 2019 में 21 मैच खेले जिसमें 33.38 की औसत से 601 रन बनाए। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर तीन हाॅफसेंचुरी जरूर लगाई।Top 10 Batsman ODI 2019: रोहित शर्मा ने बनाए इस साल सबसे ज्यादा रन, जानें टॉप 10 में कितने भारतीयटोनी उरा
पापुआ न्यू गिनी के 30 वर्षीय बल्लेबाज टोनी उरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दाएं हाथ के ओपनिंग बैट्समैन टोनी ने इस साल कुल 17 मैच खेले जिसमें 572 रन अपने नाम किए। इस दौरान टोनी के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले।पारस खड़कानेपाल के 32 साल के बल्लेबाज पारस खड़का के लिए भी यह साल यादगार रहा। पारस ने साल 2019 में न सिर्फ टी-20 शतक लगाया बल्कि टाॅप 10 में जगह भी बनाई। पारस इस साल हाईएस्ट टी-20 स्कोरर की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। पारस ने 18 मैचों में 33.81 की औसत से 541 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।जार्ज मुंसेस्काॅटलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जार्ज मुंसे का नौंवा स्थान है। मुंसे ने इस साल 15 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 37.57 की औसत से 526 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।विराट कोहली
रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। विराट ने साल 2019 में सिर्फ 10 टी-20 मैच खेलकर 466 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 77.66 का रहा। हालांकि विराट ने कोई शतक तो नहीं लगाया मगर पांच हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की।कैलम मैक्लाॅड31 साल के टाॅप ऑर्डर आयरिश बैट्समैन कैलम मैक्लाॅड ने मौजूदा साल में 15 मैच खेले जिसमें 440 रन बनाए। इस दैरान उनके बल्ले से शतक तो नहीं निकला मगर तीन हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari