कानपुर। यह साल सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों नहीं गेंदबाजों के लिए भी बेमिसाल रहा। रनों के मामले में जहां रोहित शर्मा हाईएस्ट वनडे स्कोरर रहे वहीं गेंदबाजी में तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जलवा दिखाया। पिछले साल तक शमी की पहचान सिर्फ टेस्ट गेंदबाज के रूप में थी। मगर इस साल शमी ने जिस तेजी से करियर का ग्राॅफ चढ़ा है, दुनिया के बाकी गेंदबाज पीछे रह गए।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

Top 10 Batsman T20I 2019: टी-20 में इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, कोहली नौंवें नंबर पर

मोहम्मद शमी

साल 2019 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। दाएं हाथ के पेसर शमी ने इस साल कुल 21 मैच खेले जिसमें 42 विकेट अपने नाम किए। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है जो शमी ने वर्ल्डकप के दौरान ली थी। यही नहीं इस साल शमी ने एक बार पांच विकेट और दो बार चार-चार विकेट लेने का कारनामा भी किया।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

ट्रेंट बोल्ट

मोहम्मद शमी के बाद जिस गेंदबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, वो ट्रेंट बोल्ट हैं। न्यूजीलैंड के इस तूफानी गेंदबाज ने इस साल कुल 20 वनडे मैच खेले जिसमें 38 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यही नहीं शमी की तरह बोल्ट ने भी 2019 में एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया और दो बार चार-चार विकेट चटकाए।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

लौकी फर्ग्युसन

साल 2019 में हाईएस्ट विकेट टेकर लिस्ट में टाॅप 3 में दूसरे कीवी गेंदबाज लौकी फर्ग्युसन हैं। 28 साल के राइट आर्म पेसर फर्ग्युसन ने कुल 17 मैच खेले जिसमें 35 शिकार किए। इसमें दो बार उन्होंने चार-चार विकेट लिए।

Top 10 Wicket Takers T20I 2019: इस साल टी-20 में इन 10 गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, इनके नाम भी नहीं सुने होंगे आप

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रहमान ने इस साल 16 मैच खेलकर 34 विकेट अपने नाम किए। इसमें दो बार उन्होंने आधी टीम को पवेलियन भेजा। वहीं एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

भुवनेश्वर कुमार

शमी के बाद इस लिस्ट में दूसरे भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने 2019 में 19 मैच खेलकर 33 विकेट लिए। इसमें दो बार चार-चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

कुलदीप यादव

यह साल भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं रहा। शमी और भुवी के अलावा हाईएस्ट विकेट टेकर्स की लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने इस साल 23 मैच खेलकर 32 विकेट चटकाए। शमी की तरह कुलदीप ने भी इस साल वनडे में हैट्रिक ली। यही नहीं कुलदीप ने इस साल दो बार चार-चार विकेट लेकर इतिहास भी रचा।

Top 10 Batsman ODI 2019: रोहित शर्मा ने बनाए इस साल सबसे ज्यादा रन, जानें टॉप 10 में कितने भारतीय

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

शेल्डन काॅट्रेल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन काॅट्रेल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। काॅट्रेल ने वेस्टइंडीज के लिए 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लिए। इस गेंदबाज ने 24 मैच खेलकर 31 विकेट अपने नाम किए। इसमें एक-एक बार चार और पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

पैट कमिंस

आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस हैं। कमिंस ने इस साल कुल 16 वनडे खेले जिसमें 31 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं आपको बता दें कमिंस को इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा 15.5 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा है।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

युजवेंद्र चहल

टाॅप 10 लिस्ट में एक और भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। चहल ने इस साल 16 मैच खेलकर 29 विकेट अपने नाम किए। इसमें एक-एक बार उन्होंने चार और पांच विकेट लेने का कारनामा किया। आपको बता दें कुलदीप के साथ चहल इस लिस्ट में दूसरे स्पिनर हैं।

top 10 wicket taker odi 2019: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज,मोहम्मद शमी का नाम टाॅप पर

क्रिस वोक्स

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं। वोक्स ने इस साल इंग्लैंड के लिए 19 मैच खेले जिसमें उन्होंने 29 विकेट चटकाए। यही नहीं एक-एक बार इस पेसर ने चार और पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk