सोने ने पिछले एक साल में सिर्फ 4.28 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्ष में गोर्ल्‍ड कीमतें 11.74 फीसदी नीचे चली गईं। इसके बावजूद दुनिया भर के देश अपने खजाने को गोल्‍ड रिजर्व के तौर पर रखते हैं। इसकी वजह बताने के लिए सिर्फ एक आंकड़ा ही काफी है पिछले 16 सालों में सोने की कीमतें 503.02 प्रतिशत ज्‍यादा पहुंच गईं हैं। यही वजह है कि दुनिया भर के देश अपने खजाने का एक हिस्‍सा सोने के रूप में रिजर्व रखते हैं। आइए जानते हैं किस देश के पास कितना सोना है।


1- अमेरिकाअमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 8133.5 टन सोना है। इसके साथ ही अमेरिका इस मामले में दुनिया के टॉप टेन देशों में पहले नंबर पर है। गोल्ड की यह मात्रा जर्मनी, आएमएफ और इटली के कुल स्वर्ण भंडार के बराबर है। सोने की मात्रा के साथ अमेरिका दुनिया में गोल्ड रिजर्व के मामले में नंबर वन है। अमेरिकी सोने का यह रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 74.9 प्रतिशत है।2017 की पांच सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली तस्वीरें, विराट-अनुष्का की शादी भी रह गई पीछे3- आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास दुनिया में तीसरे नंबर पर गोर्ल्ड रिजर्व है। इसके पास 2814 टन सोना है। आईएमएफ दुनिया में मिल कर काम करने वाले 189 देशों का एक संघ है। 1944 में जब इस कोष का गठन हुआ था तो सदस्य देशों ने अपने कोटे की रकम का 25 प्रतिशत गोल्ड के रूप में दिया था।दुनिया की 10 नामचीन यूनिवर्सिटी से मुफ्त पढ़ाई!5- फ्रांस


2435.9 टन सोने के साथ फ्रांस दुनिया में पांचवे नंबर पर है जिसके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है। फ्रांस ने 1950 और 1960 के दशक में सबसे ज्यादा सोना गोल्ड रिजर्व के रूप में कन्वर्ट किया था। फ्रांस में सोने का यह रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 64.9 प्रतिशत है।दुनिया के 10 देश जहां बिजनेस करना आसान, जानें भारत का कौन सा है नंबर7- रूस1801.2 टन गोल्ड रिजर्व के साथ रूस इस मामले में दुनिया में 7वे पायदान पर आता है। रूस अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाने में लगा हुआ है। रूस का यह गोल्ड रिजर्व उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 17.3 प्रतिशत है।इन 10 सवालों के जवाब आजतक नहीं दे पाए वैज्ञानिक9- जापानजापान के पास 765.2 टन सोने का रिजर्व है। जापान में गोल्ड रिजर्व उसकी विदेशी मुद्रा भंडार का 2.5 प्रतिशत है।ये दस बॉलीवुड सितारे चलाते हैं दुनिया की सबसे महंगी सुपर बाइक11- भारत

557.8 टन सोने के भंडार के साथ भारत दुनिया में 11वें नंबर पर है। यह मात्रा यूरोपियन सेंट्रल बैंक से भी 50 टन ज्यादा है। दुनिया में ज्यादातर देशों के पास जितना सोना होगा उससे ज्यादा सोना भारत में लोगों के पास गहनों के रूप में मौजूद है। यही वजह है कि इस देश को हर साल बड़ी मात्रा में सोना आयात करना पड़ता है। हालांकि देश में बहुत कम मात्रा में सोने की खदान भी है। यह गोल्ड रिजर्व उसकी कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 5.7 प्रतिशत है।सभी एंड्रॉयड यूजर्स करते हैं ये 10 गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं...

Posted By: Satyendra Kumar Singh