टी-20 क्रिकेट की चकाचौंध ने टेस्‍ट क्रिकेट को भले ही फीका बना दिया हो। लेकिन एक क्रिकेटर के असली हुनर का टेस्‍ट तो टेस्‍ट मैचों में ही होता है। टेस्‍ट टीम में इंट्री मिलना आसान भी नहीं होता है। इसके बावजूद 10 क्रिकटर ऐसे हैं जिन्‍होंने बहुत कम उम्र में ही टेस्‍ट डेब्‍यू कर लिया था। आइए देखते हैं टॉप 10 लिस्‍ट...



2. मुस्ताक मोहम्मद :- साल 1959 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मुस्ताक मोहम्मद ने 15 साल 124 दिन में ही पहला टेस्ट मैच खेल लिया था।

4. सचिन तेंदुलकर :- भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 16 साल 205 दिन में पहला टेस्ट मैच खेला था।

6. ताल्हा जुबैर :- बांग्लादेशी खिलाड़ी जुबैर ने 16 साल 223 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 2002 में पहला टेस्ट खेल लिया था।

8. इनेमुल हाकिर :- बांग्लादेश के 16 साल 320 दिन की उम्र के खिलाड़ी इनेमुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था।

10. जाहिद फजल :- साल 1990 में पाकिस्तानी खिलाड़ी जाहिद ने 17 साल 5 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari