स्विस इंजीनियर कार्ल एडुअर्ड गू्रनर ने 1947 में स्विट्जरलैंड की एल्प्स पहाड़ियों के नीचे से दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग बनाने का विचार रखा था तो उनका पूर्वानुमान था कि 21वीं सदी की शुरुआत तक यह दूरदृष्टि वाली परियोजना पूरी हो सकती है। कार्ल की सोच रंग लाई और विश्‍व की सबसे लंबी और गहरी सुरंग गोटहार्ड का स्विट्जरलैंड में उद्घाटन किया गया। इस सुरंग की लंबाई 57 किलोमीटर लगभग 35 मील है। इसको बनाने में करीब 17 साल का समय लगा। हम आज आप को बताते हैं दुनिया के पांच सबसे लंबी रेलवे सुरंगो के बारे में।


Seikan Tunnelगोटहार्ड बेस सुरंग से पहले जापान रेलवे कंस्ट्रेक्शन द्वारा बनाया गया सेकेन रेलवे टनल दुनिया की सबसे लंबी सुरंग थी। इसकी लंबाई 53.85 किलोमीटर है। सेकेन रेलवे टनल को जापान की जनता के लिए 13 मार्च 1988 को खोला गया था। इतना लंबा रेलवे टनल बनाना अपने आप में एक अजूबा था। New Gunjiao Tunnelन्यू गुंजाओ टनल विश्व में चौथा सबसे बड़ा रेलवे टनल है। यह चीन में स्थित है। इस टनल की लंबाई 32.65 किलोमीटर है। इस टनल में दो सिंग्ल ट्रेक बनाए गए हैं। चीन की सरकार द्वारा इस रेलवे टनल का निर्माण किया गया था। चीन की जनता के लिए इस टनल को 28 दिसंबर 2014 को खेल दिया गया था।Lötschberg Base Tunnel
विश्व की पांचवी सबसे बड़ा रेलवे टनल स्विट्जरलैंड मे ही है। इस टनल का नाम लॉस्चबर्ग बेस टनल है। यह रेलवे टनल स्पिज से बर्ग को जोड़ता है। यह रेलवे टनल 14.62 किलोमीटर लंबा है।

Posted By: Prabha Punj Mishra