स्लिम और चमक-दमक मॉडल के झांसे में आकर अकसर लोग ऐसा स्‍मार्टफोन खरीद लेते हैं जिन पर इंटरनेट रेंग कर चलता है। धीमी ब्राउजिंग स्‍पीड और नेट सर्फिंग से झल्‍ला कर यदि आप नया सेलफोन खरीदने जा रहे हैं तो इस बार वो गलती मत दोहराइए। जानिए वो फीचर्स जो तेज इंटरनेट के लिए किसी भी स्‍मार्टफोन में होने चाहिए।


मोबाइल कंपनी पर भी निर्भर है इंटरनेट स्पीडकिसी भी स्मार्टफोन पर तेज इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले जिस चीज की जरूरत पड़ती है वह है डाटा। सबसे पहले आप उस मोबाइल कंपनी की सुविधा का इस्तेमाल करें जो तेज इंटरनेट सुविधा मुहैया करा रही है। इसके लिए आप अपने परिचित से सलाह ले सकते हैं या फिर खुद इस्तेमाल करके जान सकते हैं। खराब सुविधा हो तो दूसरी मोबाइल कंपनी में पोर्ट करवा लीजिए। आजकल लगभग सभी कंपनियां 300 से 350 रुपये में रोजाना 1 जीबी 4जी डाटा का ऑफर दे रही हैं। इन ऑफर्स की वैलिडिटी भी 28 से 30 दिनों की है।साइज मैटर्स : स्क्रीन और रेजोल्यूशन
स्मार्टफोन पर इंटरनेट चलाना हो और छोटी स्क्रीन हो तो मजा किरकिरा हो जाता है। 5 इंच से कम स्क्रीन के अच्छे फोन भी मार्केट में ढूंढ़े नहीं मिलते। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि बड़ी स्क्रीन हुई तो बैटरी ज्यादा खर्च होगी और छोटी स्क्रीन हुई तो इंटरनेट सर्फिंग बेमजा हो जाएगी। इसलिए अपनी जरूरत और अंगुलियों की टच स्पेस का खयाल रखते हुए स्क्रीन साइज चुनें। स्क्रीन छोटी रहे लेकिन रेजोल्यूशन से समझौता न करें। जितनी ज्यादा रेजोल्यूशन होगी उतनी ही क्लीयर वीडियो या तस्वीर दिखेगी। अब इतनी ज्यादा रेजोल्यूशन भी नहीं होनी चाहिए कि एक मूवी में ही बैटरी दगा दे जाए।ज्यादा मेमोरी मल्टी विंडो टास्कफोन पर इंटरनेट तेज चलने में रैम और इंटरनल मेमोरी का भी बहुत इंपार्टेंट रोल होता है। आजकल 4 से 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं। ज्यादा रैम होगा तो आप ब्राउजर पर मल्टी विंडो खोल कर सर्फिंग कर सकते हैं। मल्टी टास्किंग भी कर सकते हैं जैसे गाने सुनते हुए न्यूज एक्सेस कर सकते हैं और किसी दूसरे विंडो पर मूवी या सांग डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरनल मेमोरी ज्यादा हो तो आप अपनी जरूरत के ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे और इंटरनेट से डाउनलोडेड कंटेंट या ऐप कंटेंट स्टोर कर सकते हैं। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक्सटरनल मेमोरी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि इससे फोन की स्पीड प्रभावित होती है। यही वजह है कि एप्पल की आईफोन या कोई अन्य बड़ी कंपनी अपने स्मार्टफोन में एक्सटरनल मेमोरी का ऑप्शन नहीं देती।

Posted By: Satyendra Kumar Singh