पुलिस की सुस्ती के चलते क्रिमिनल बेखौफ हो गए हैं और शहर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते नौ दिनों में शहर में तीन मर्डर चार लूट और छह चोरी की वारदात हुई है. इनमें सिर्फ एक लूट का खुलासा पुलिस किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तीन बड़ी हत्याओं में अभी तक हत्यारोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. जिससे ये दूसरे क्राइम को अंजाम भी दे सकते हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। पुलिस की सुस्ती के चलते क्रिमिनल बेखौफ हो गए हैं और शहर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते नौ दिनों में शहर में तीन मर्डर, चार लूट और छह चोरी की वारदात हुई है। इनमें सिर्फ एक लूट का खुलासा पुलिस किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि तीन बड़ी हत्याओं में अभी तक हत्यारोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे ये दूसरे क्राइम को अंजाम भी दे सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिमिनल तो अपना काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस आराम फरमा रही है।

ये हैं अनसुलझी वारदातें, जो पिछले दिनों हुईं

सेजेती में युवती की हत्या
सजेती के एक गांव में बीते बुधवार को एक युवती का शव खेत के किनारे मिला। चेहरा कूंच कर हत्या की गई थी। परिजनों के मुताबिक, युवती देर रात किसी काम से खेत गई थी फिर वापस नहीं लौटी। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अभी तक न तो हत्या की वजह तलाश पाई है और न ही हत्यारोपी को पकड़ पाई है।

चेकेरी में खून से लथपथ मिला शव
चकेरी में जेके चौराहे नेशनल हाईवे के किनारे फुटपाथ पर रजाई और गद्दे का काम करने वाले की हत्या कर दी गई। 18 अप्रैल को उसका शव दुकान में खून से लथपथ मिला। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार के मुताबिक मृतक मोहमद असलम अपने दो साथियों के साथ देर रात तक खाना पीना कर रहे थे। जिसमें उसमे एक परिवार का है और एक अन्य है। दोनो घटना के बाद से लापता है। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरा अभी लापता है। एक सप्ताह हो गया लेकिन पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिला।

पत्नी की हत्या कर पति फरार
पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी कटरा में रहने वाले शिवा ने 17 अप्रैल को मकान मालिक को फोन कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। मकान मालिक कामता अपने मकान पहुंचे, तो बाहर से ताला लगा हुआ है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर गुंजन का खून से लथपथ शव पड़ा था। शिवा ने उस पर चाकू से 16 वार किए थे। वारदात के बाद से हत्यारोपी पति फरार है।

सांसद के कैमरामैन से लूट
नवाबगंज थानाक्षेत्र में बीते मंगलवार को बाइक सवार दो लुटेरों ने एक सांसद के कैमरामैन को रोका और चेहरे को पॉलीथिन से ढकने के बाद उसकी जमकर पिटाई की। पीटने के बाद पर्स में रखे रुपये और मोबाइल लूट लिया। वारदात को चार दिन हो गए। पुलिस के हाथ शातिरों के गिरेबां तक नहीं पहुंचे हैैं।

बाइक सवारों ने कार सवार को लूटा
महाराजपुर में फतेहपुर से रिश्तेदारी मेें चकेरी आ रही महिला का पर्स कार रुकवा कर बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया था। पीडि़ता ने थाने में जानकारी दी। चार दिन बाद केस दर्ज किया गया और लुटेरों की तलाश शुरू की गई। वारदात को आठ दिन से ज्यादा हो रहे हैैं, न तो आरोपियों का पता चला और न ही वारदात का कोई सुराग मिला।

ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधियों की धरपकड़ का किया था दावा
लगभग एक महीने पहले कमिश्नरेट में ऑपरेशन त्रिनेत्र से क्रिमिनल्स की धरपकड़ का दावा किया गया था। इसके बाद भी शहर में होने वाले एक दर्जन से ज्यादा बड़ी वारदातें अनसुलझी पड़ी हैैं। लगभग एक महीने से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कई कारोबारियों ने चौराहे गोद लिए थे लेकिन कैमरे नहीं लगवाए।

इन वारदातों को भी नहीं हुआ खुलासा
जून 2023 को कर्नलगंज में तीन बोरियों में युवक का शव मिला। इसके पहले स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से सोना चोरी हुआ। संपत लावटे करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गया। इन वारदातों के अलावा कमिश्नरेट में तमाम ऐसी वारदातें हैैं, जो ज्यादा समय होने की वजह से थानों की अल्मारियों में रखी फाइलों में कैद हो गई हैैं।

Posted By: Inextlive