अगर आपको लगता है कि सोते समय आपका दिमाग कुछ नहीं करता तो जनाब छोड़ दीजिए यह गलतफहमी क्योंकि सोते समय आपका दिमाग जो करता है। उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। तो आइए जानें नींद से जुड़े ऐसे 8 फैक्ट्स जो आपकी नींद उड़ा सकते हैं।

बार बार एक ही सपना देखना
ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है कि वह एक ही सपना महीनों तक हर रात देखते रहते हैं।  इस मामले पर वैज्ञानिकों का मानना है कि लोग जिंदगी में जिन बातों या कामों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं उन्हीं बातों को वह बार-बार सपने में देखते हैं जैसे ही उस बात या काम पर ध्यान देना शुरू करेंगे। उन्हें ऐसे सपने आना बंद हो जाते हैं।

 

नींद में बातें करना या हंसना
नींद में बातें करने को सोमनीलॉक्यू कहते हैं  यूं तो यह बीमारी खतरनाक नहीं है, लेकिन लोग इसके दौरान सोते हुए बहुत कुछ ऐसा बोल जाते हैं  जो बातें वो हमेशा अपने दिमाग में ही रखना चाहते हैं। यानी कि नींद में बातें करने के दौरान आप अपने बहुत सारे सीक्रेट खोल सकते हैं तो जनाब अगर आप भी हैं इस बीमारी से परेशान तो किसी के साथ नहीं बल्कि कमरे में अकेले ही सोइए।

 

नींद में धड़ाम से गिरना जाना
ऐसा तो  आप में से कई लोगों ने महसूस किया ही होगा कि आप नींद के दौरान जमीन पर या गहरी खाई में गिरे जा रहे हैं। सच तो यह है कि सोने की प्रक्रिया मरने जैसी होती है जिसमें दिमाग शांत हो जाता है और मांसपेशिया शिथिल हो जाती है ऐसे में कई बार दिमाग डर जाता है कि आप मर तो नहीं गए यही चेक करने के लिए दिमाग बाकी शरीर को सिग्नल भेजता है इसी सिग्नल के दौरान आपको गिरने का एहसास होता है।

गरीब प्रेमी से शादी के लिए लड़की ने ठुकराई अरबों की दौलत

नींद में काम का ज्ञान मिलना
कई बार हम जब किसी समस्या से जूझ रहे होते हैं या किसी प्रॉब्लम का समाधान खोज रहे होते हैं तो सोते वक्त भी हमारा दिमाग उस प्रॉब्लम का सलूशन खोजता रहता है। दुनिया में तमाम ऐसे वैज्ञानिक हुए हैं जिन्हें सोते समय ही अपने किसी महत्वपूर्ण इन्वेंशन का idea आया था।  अचेतन मन में आया ऐसा कोई भी आईडिया आपके काम भी आ सकता है बशर्ते जागने के बाद आप उसे याद रख सकें।

 

नींद के बारे में ये अजीबोगरीब फैक्ट्स जानने के बाद भी अगर आप ये बातें किसी दूसरे को नहीं बताएंगे तो आपकी नींद उड़ सकती है। इसलिए हमारा कहा मानिए और इस स्टोरी को शेयर कर सबको बताइए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra