आज जब लोग जिम कैरी और जेनिफर लोपेज जैसी कई सेलिब्रेटी के बारे मेंअक्‍सर बोलते हैं कि कि इनकी लाइफ कितनी लग्‍जरीयस हैं। ये कितने शान से जिंदगी जीते हैं। गरीबी और परेशानियों से तो ये कोसों दूर है। जब कि सही मायने में देखा जाए तो ऐसा नही है। एक दौर ऐसा भी था जब ये संघर्ष करते थे। उस समय ये लोग बेघर थे। कई सेलिब्रेटी तो ऐसे हैं जो काउच पर सोते थे। ऐसे में आइए जानें आज ऐसे कुछ सेलिब्रेटीज के बारे में...


स्टीव जॉब्स: इसमें सबसे पहला नाम स्टीव जॉब्स का है। आज भी लोग दुनिया की बड़ी हस्तियों में इनका नाम लिया जाता है। एक दौर ऐसा था जब ये अपने दोस्त के घर के जमीन पर सोते थे। खाने के पैसे जुटाने के लिए कोक की बोतल इकट्ठा कर कंपनी में वापस करते थे। 7 मील पैदल चल कर इस्कान मंदिर में खाना खाने जाते थे। हालांकि काफी संघर्ष के बाद इन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में नाम कमाया। सिल्वेस्टर स्टेलोन:
सिल्वेस्टर स्टेलोन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में बहुत कुछ सहा है। कई बार इनकी जिंदगी में ऐसा समय आया जब पैसे न होने की वजह से उन्हें मालिक अपार्टमेंट से निकाल देते थे। उस समय वह न्यूयॉर्क बस टर्मिनल पर सोते थे। हालांकि इस आर्थिक तंगी से निकलने के लिए उन्होंने मजबूरन एडल्ट फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था। हिलेरी स्वांक:


वहीं संघर्ष के दिनों में परेशानिया झेलने वाली हस्तियों में मशहूर अदाकारा हिलेरी स्वांक का नाम भी शामिल है। आज इनकी खूबसूरती और अभिनय के बड़ी संख्या में लोग दीवाने हैं। जब कि आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी यह अपनी मां के साथ लॉस एंजेलेस की सड़कों पर अपनी कार में रहा करती थीं। इसके बाद काफी स्ट्रगल के बाद इन्होंने अपार्टमेंट खरीदा। आतंकी धमकी से बेअसर अफगान महिला ने किया हिम्मत वाला काम

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra