सामान्‍य फोन यूजर्स के लिए एक नया एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन खरीदना एक चेलेंज की तरह है. कई बार कंपनी चूज करने से लेकर फोन में जरूरी तकनीकी केपेबिलिटीज का चुनाव एक समस्‍या खड़ी कर देता है. अगर आप भी एक ड्यूल सिम एंड्रॉयड फोन परचेज करना चाहते हैं जिसमें आप म्‍यूजिक सुनने के साथ ईमेल भी चेक कर सकें तो आप इन पांच स्‍मार्टफोन्‍स में से कोई एक चुन सकते हैं...


नोकिया एक्स:अगर आप माइक्रोमेक्स के फोन पसंद करते हैं तो आप इस फोन को ट्राई कर सकते हैं. इस फोन की कीमत 5240 रुपये है. फोन में 1Ghz क्लॉक स्पीड का प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. फोन की स्क्रीन 4.5 इंच की है. इस फोन में 1850mAh की बैटरी है. फोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा वीजीए है.नोकिया एक्सएल:


यह सैमसंग का डयूल सिम फोन है. यह फोन 9360 रुपये में अवेलेबल है. इस फोन में 1.2Ghz का डयूलकोर प्रोसेसर, 768 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 64 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट है. इस फोन की स्क्रीन 4 इंच की है और 1500mAh की बैटरी है. फोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा वीजीए है.माइक्रोमेक्स बोल्ट ए075:

यह माइक्रोमेक्स का ड्यूल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 6499 रुपये है. इस फोन में 1Ghz का प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट है. फोन की स्क्रीन 5.2 इंच की है. फोन में 2200mAh की बैटरी है. फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Posted By: Prabha Punj Mishra