अक्‍सर देखा जाता है क‍ि ब‍िजनेस टायकून टाइम को ज्‍यादा इंपार्टेंस देते हैं। वे अपने समय को एक पल भी वेस्‍ट नहीं होने देतेहै। ब‍िजनेस ट्रैवेल‍िंग वाले समय का भी वे भरपूर उपयोग करते हैं। टाइम सेव‍िंग के ल‍िए तो कई टॉप क्‍लास के ब‍िजनेस मैन ने अपनी मनपसंद के पर्सनल हेलीकॉप्‍टर भी खरीद रखे हैं। ज‍िनकी कीमत करोड़ों में हैं और अब ब‍िजनेस हेलीकॉप्‍टर के रूप में जाने जाते हैं। आइए यहां जानें अरबपतियों द्वारा सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली सवारियों के बारे में...


एयरबस एच 225:यूरोकॉप्टर EC 225 सुपर प्यूमा इसे एयरबस एच 225 के नाम से भी पुकारते हैं। इसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं। इसमें काफी ज्यादा स्पेस है। जिससे यहां पर आराम से बिजनेस मैन की मीटिंग तक हो जाती है। यह 275 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से दूरी तय करता है। इसकी कीमत करीब 190 करोड़ रुपये है।सिकोरस्की एस-92: दुनिया के अरबपतियों के पंसदीदा हेलीकॉप्टर वाली लिस्ट में सिकोरस्की एस-92 का नाम ये हेलीकॉप्टर भी शामिल है। इसकी कीमत भी करोड़ों में ही है। यह करीब 115 करोड़ रुपये की कीमत में है। इसमें भी 15 से अधिक लोग एक बार में आसानी से सवार हो जाते हैं। जिससे यह भी दुनिया के अरबपति बिजनेस मैन के बीच पॉपुलर है। एयरबस एच 155:
यूरोकॉप्टर ईसी 155 को एयरबस एच 155 के नाम से भी पुकारा जाता है। इस हेलीकॉप्टर को भी बड़ी संख्या में बिजनेस मैन पसंद करते हैं। इसकी कीमत भी 60 से 70 करोड़ रुपये के आसपास है। इसमें एक बार में 10 से अधिक लोग आराम से बैठ सकते हैं।


ये हैं वो खिलाड़ी जो इस साल बने मम्मी-पापाInteresting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra