81 साल की उम्र मे ज्‍यादातर लोग अपने काम से रिटायरमेंट ले चुके होते है पर उनका नाम आशा भोंसले नही होता है। यह वो नाम है जो हर संगीत पसंद करने वाले की जुबान पर होता है। आज हम आप को आशा ताई के गाए हुए वो सात नगमे सुनाने जा रहे हैं जो हर भारतीय सुन सकता है। हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की माने तो आशा भोंसले क्‍लासिकल सिंगिंग भी उतने ही सहज भाव से करती हैं जितनी कि प्‍लैबैक सिंगिंग। शायद आप को पता हो कि वो सुरकोकिला लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं। 2011 मे आशा भोंसले ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस मे म्‍यूजिक हिस्‍ट्री मे सबसे ज्‍यादा गीत रिकॉर्ड करने का खिताब हासिल किया। 1940 से आशा ताई ने अपना सिंगिंग करियर शुरु किया था। 2015 तक वो देश की सबसे बेहतरीन सिंगर मे से एक रहीं।


2- अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नही गाना आशा भोसले ने फिल्म हम दोनों के लिए गाया था। गाने के बोल जितने खूबसूरत थे उतनी ही सुरीली आवाज मे गाने को आशा भोसले ने रिकॉर्ड किया था। 4- दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए बास एक बार मेरा कहा मान लीजिए गाने के बोल को आशा ताई ने अपनी आवाज से सींचा था। गाना जिस रूहानी अंदाज से गाया गया लोगों के दिल मे उतरने मे देर ना लगी। 6- 1987 मे बनी फिल्म इजाजत मे मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास है आशा भोसले ने गाया था। अपनी रूमानियत भरी आवाज के साथ गाने मे जो दर्द है वो सुनने वालों के दिल मे उतर गया।


8- फिल्म मेरे सनम का गाना जाईये आप कहां जाएंगे ये नजर लौट कर फिर आए गी गाने को आशा ताई ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया था। गाना आज भी लोगों के दिलों मे जिंदा है।

10- फिल्म इजाजत मे कतरा कतरा मिलती है कतरा कतरा जीने दो जिंदगी है गाने को आशा भोसले ने उसी अंदाज मे गाया जिस अंदाज मे जिंदगी जीनी चाहिए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra