बच्‍चों का इंतजार हो गया लगभग खत्‍म क्‍योंकि उनके प्‍यारे सांता ने शुरू कर दी है अपनी वार्षिक यात्रा। आपको भी सुनकर आश्‍चर्य हो रहा होगा न। दरअसल इस सांता की रफ्तार को ट्रैक कर रही है 'NORAD' The North American Aerospace Defence Command । फिलहाल NORAD ने सांता को ट्रैक करने का सफर वहां से शुरू किया जब उन्‍होंने नॉर्थ पोल में स्‍थित अपनी टॉप सीक्रेट ट्वॉय फैक्‍ट्री से अपने सफर की शुरुआत की।

उत्तरी ध्रुव को साफ रखने की चेतावनी
इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय एयरक्राफ्ट को उत्तरी ध्रुव को साफ रखने की चेतावनी भी दी गई है, क्योंकि सांता क्लॉज रोशनी की रफ्तार के साथ दुनिया का भ्रमण करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आप भी NORAD के रियल टाइम टूल की मदद से सांता के इस सफर को ट्रैक कर सकते हैं। वो मोबाइल यूजर्स जो इसे ट्रैकर में नहीं देख सकते, वह भी NORAD की वेबसाइट पर विजिट कर सांता को ट्रैक कर सकते हैं।

इनका किया गया इंतजाम
इस ट्रैकर पर आप अलग-अलग देशों से उसके रास्ते को देख सकेंगे। NORAD ने इसके लिए कोलोराडो स्प्रिंग्स में पीटरसन एयर फोर्स बेस में करीब 157 फोन लाइंस और कम्प्यूटर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें अब तक सांता तक पहुंचने का सही समय जानने के लिए सैकड़ों उत्सुक बच्चों के फोन कॉल्स, ईमेल्स्ा और ट्विट्स आ चुके हैं।

ऐसा इसलिए बताया गया है कि क्योंकि पेरेंट्स जो लगातार अपने बच्चों लिए सांता के सफर पर नजर रख रहे हैं, वे बीच में उसे नजरअंदाज न करें क्योंकि वह किसी भी समय अपना रूट भी बदल सकता है।

कई स्वयंसेवक तो सांता की लोकेशन को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर तक करेंगे। बताते चलें कि बीते साल सांता को फेसबुक पर 1.6 करोड़ लाइक्स भी मिले थे।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma