- सुबह छह बजे दोपहर 12 बजे तक पढ़ी जाएगी नमाज

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : ईद उल जुहा की नमाज के लिए मंडे को सिटी का ट्रैफिक रुट बदला रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस दौरान मस्जिद और ईदगाहों की तरफ आने जाने वाले रास्तों पर किसी तरह के व्हीकल नहीं चलेंगे। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कुछ रास्तों पर आवागमन बंद रहेगा।

इन रास्तों पर पूरी तरह से बंद रहेगा आवागमन

मदीना मस्जिद तिराहा से जामा मस्जिद शाहमारुफ निकट घंटाघर, अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर, रायगंज, नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर, रेती चौराहा से घंटाघर, इलाहीबाग से बहरामपुर बंधे तक किसी तरह के वाहनों का आवागमन नहीं होगा। बर्फखाना से आने वाले व्हीकल को लाल डिग्गी बंधे पर मोड़ दिया जाएगा। अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले व्हीकल को विजय चौराहा से तरंग टाकीज होते हुए जाएंगे। जटाशंकर तिराहा से अलीनगर चौराहे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। टीपी नगर से नार्मल टैक्सी स्टैंड, टीडीएम तिराहा से घोष कंपनी, करमचंद चौराहा से बहरामपुर, गोरखनाथ रेलवे गेट से गोरखनाथ की तरफ किसी तरह के व्हीकल आवागमन नहीं कर सकेंगे। फरेंदा की तरफ से आने वाले सभी व्हीकल करीम नगर, पादरी बाजार, मोहद्दीपुर, चार फाटक सीएस चौराहा होते हुए आवागमन करेंगे।

Posted By: Inextlive