- हाईवे पर रहती है ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी

आगरा। सिकंदरा गुरुद्वारा के सामने जो कट बना है। वहां पर अक्सर पुलिस देखी गई है। लेकिन जब भी वहां पर पुलिस नहीं होती लोग अपनी मनमानी करते हैं। लोगों की लापरवाही उनकी जान ले लेती है। यदि पुलिस वहां पर तैनात रहे तो हादसों की संख्या कम हो सकती है। साथ ही गलत रोड इंजिरियरिंग भी हादसों को न्यौता देती है।

सीमित पुलिस बड़ा हाईवे

पुलिस की जरा सी निगाह चूकने से बड़े हादसे हो जाते हैं। हालांकि हाईवे पर कई कमियां है जिसका खामियाजा भी पब्लिक को भुगतना पड़ता है। इस मामले में बैठक की गई है। हाईवे पर होने वाली घटनाओं के बारे में समीक्षा की गई है। सीमित पुलिस बल हाईवे के अलावा अन्य स्थानों पर भी लगा हुआ है।

सभी की जिम्मेदारी होती है तय

दुर्घटनाओं के मामले में पुलिस और एनएच-2 दोनों की जिम्मेदारी तय होती है। यदि रोड इंजिनियरिंग खराब है तो दुर्घटनाएं होना तय है। गलत बने रोड पर भी शासन द्वारा एनएच-2 से बात की गई है। आने वाले समय में इसे दुरुस्त किया जाएगा। जहां फ्लाई ओवर की जरुरत है और जहां अंडरपास की जरुरत है बनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive