Meerut। दीपावली को लेकर शहर में दूसरे दिन भी यातायात व्यवस्था धड़ाम साबित हुई। शहर के बाजारों से लेकर मुख्य मार्गो और चौराहों पर लगने वाले घंटों लंबे जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्थाओं से जूझती हुई दिखाई दी।

फोर व्हीलर वाले रहे परेशान

शहर में जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना फोर व्हीलर चालकों को करना पड़ा। रूट डायवर्ट होने के बावजूद सड़कों बेतहाशा दौड़ रहे ई-रिक्शा और ऑटो जाम का सबसे बड़ा कारण बन रहे। दिल्ली रोड पर भैंसाली बस अड्डे से बागपत अड्डे पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया। इतना ही नहीं सेंट्रल मार्केट, लालकुर्ती, बेगमपुल, बच्चा पार्क समेत कई एरिया में घंटों लंबे जाम में लोग फंसे रहे।

शहरभर में लोग शॉपिंग करने के लिए निकले थे। इसलिए कई जगह जाम की स्थिति बनी। मगर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हर मौके पर मोर्चा संभाला और ट्रैफिक को सुचारू किया।

संजीव वाजपेयी, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive