- शहर में सड़क किनारे और खुले स्थानों पर मौजूद सभी ट्रांसफार्मरों पर लगाया जाएगा सेफ्टी गार्ड

ALLAHABAD:

ट्रांसफार्मर अब खुले में नहीं रहेंगे। बिजली विभाग ने इन्हें घेरने की तैयारी कर ली है। एक बड़ी प्राइवेट कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर सेफ्टी गार्ड लगाने का काम भी शुरू हो गया है। लोगों को राहत मिलेगी।

केपी कालेज के पास काम पूरा

विभाग ने एक प्राइवेट कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी सौपी है। कम्पनी ने केपी कालेज के पास ट्रांसफार्मर के चोरों ओर सेफ्टी गार्ड लगा दिया है। दूसरा सेफ्टी गार्ड पन्ना लाल रोड स्थित ट्रांसफार्मर पर लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जो भी ट्रांसफार्मर खुले मैदान या फिर रोड के किनारे रखे हुए है। उन सभी ट्रांसफार्मर पर सेफ्टी गार्ड लगाए जाएंगे।

हो चुके हैं कई हादसे

एडीसी ला कालेज के निकट मलिन बस्ती पार्क में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलस गया था बच्चा

- करैली एरिया के बालू मंडी मलिन बस्ती पार्क में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से जानवर की हो गई थी मौत

- दरियाबाद, करेली, रसूलपुर आदि इलाकों में भी ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से कई मवेशियों की हो चुकी है मौत

फैक्ट फाइल

- शहर में 750 से ज्यादा ट्रांसफार्मर हैं मौजूद

- 300 से ज्यादा खुले ट्रांसफार्मर पर लगेंगे सेफ्टी गार्ड

- पुराने शहर में 150 से ज्यादा ट्रांसफार्मर की हुई निशानदेही

-हादसों को देखते हुए, विभाग ने ट्रांसफार्मर के आस पास सेफ्टी गार्ड लगाने का निर्णय लिया। जो भी ट्रांसफार्मर खुले या फिर रोड पर स्थापित हैं। सेफ्टी गार्ड लगाकर उन्हें घेरा जाएगा।

एसी पी पाण्डेय चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive