इक्‍वाडोर के एक ट्रांसजेंडर जोड़े के पुरुष साथी ने गर्भ धारण करके एक नया इतिहास रचा है फर्नांडो मचाडो और डायने रोड्रिगेज ने गर्भ धारण करने की यह जानकारी दिसंबर माह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर दी।


दक्षिण अमेरिका में  है पहला मामला ऐसा माना जा रहा है कि यह दक्षिण अमेरिका में अपनी तरह का पहला ऐसा मामला है। इस खबर ने भारी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा है। डायने इक्वाडोर में एलजीबीटी समुदाय की एक प्रमुख कार्यकर्त्ता है। डायने ने कहा कि वह और वेनजुएला में जन्मे उनके साथी ने गर्भ धारण करने की बात को इस लिए सार्वजनिक किया ताकि रोमन कैथोलिक समाज के नजरिए को बदला जा सके। डायने ने कहा कि हमें ट्रांसजेंडरो को लैकर मौजूद मिथकों को समाप्त करना चाहते है।

Posted By: Prabha Punj Mishra