-बगैर लेमिनेट किए मिल रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस

-जबकि यूजर चार्ज के रूप में चुकाते हैं हर डीएल पर 20 रुपए

DEHRADUN: हम कोई चीज खरीदते हैं, तो उसका उचित दाम भी चुकाते हैं। जो दाम उसके लिए निर्धारित किया जाता है। लेकिन अगर आपको वह सामान या वस्तु आधी-अधूरी मिले तो क्या फायदा। इन दिनों देहरादून के संभागीय परिवहन कार्यालय यानि कि आरटीओ में कुछ इसी प्रकार का हाल नजर आ रहा है। जहां निर्धारित दाम चुकाने के बावजूद बदले में मिलने वाली चीज अधूरी मिल रही है।

डीएल जल्दी खराब होने का खतरा

दरअसल यहां बात हो रही है ड्राइविंग लाइसेंस की। आरटीओ में इन दिनों कर्मचारी कई लोगों को ऐसे ड्राइविंग लाइेंस बनाकर दे रहे हैं। जिन पर लेमिनेशन नहीं हुआ है। बगैर लेमिनेटेड यह ड्राइविंग लाइसेंस या तो जल्दी ही खराब हो जायेगा या फिर अतिरिक्त दाम चुकाकर संबंधित व्यक्ति को बाहर किसी दुकान से लेमिनेट करवाना पड़ेगा।

हर साल लाखों रुपए होते हैं जमा

जबकि प्रत्येक डीएल धारक को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय ख्0 रुपए यूजर चार्ज के रूप में चुकाने पड़ते हैं। लेकिन इस तरह की अधूरी सेवा के तौर पर इस यूजर चार्ज का भला क्या मतलब रह जाएगा। हर साल यूजर चार्ज के रूप में लाखों रुपए जमा होता है। सवाल सिर्फ एक लेमिनेशन का नहीं है। क्योंकि जब हम किसी चीज के लिए पूरा दाम चुका रहे हैं, तो हमें सर्विस भी पूरी मिलनी चाहिए।

वर्जन-

सभी लोगों को लेमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस ही दिए जाते हैं। हो सकता है किसी दिन मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई हो। जिस वजह से कोई बगैर लेमिनेटेड डीएल ले गया हो।

-सुधांशु गर्ग, आरटीओ देहरादून

नोट- ड्राइविंग लाइसेंस नाम से एक लड़की की फोटो है। फोटो और नाम ब्लर कर दें।

Posted By: Inextlive